उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: सीपी राधाकृष्णन बनाम जस्टिस सुदर्शन रेड्डी, कल होगा मतदान
नई दिल्ली। देश को नया उपराष्ट्रपति चुनने का समय आ गया है। कल मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान होगा और उसी दिन शाम तक नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी। इस चुनाव के बाद देश को 50 दिन बाद नया उपराष्ट्रपति मिलेगा, क्योंकि 21 जुलाई को मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अचानक इस्तीफा दे दिया था।
पिछले चुनावों का इतिहास और बढ़ता अंतर
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में पिछले दो दशकों का इतिहास बताता है कि जीत का अंतर लगातार बढ़ता गया है। वर्ष 2002 में भैरों सिंह शेखावत ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 149 वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी। वहीं, 2022 में जगदीप धनखड़ ने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 346 वोटों के बड़े अंतर से पराजित किया था।
उम्मीदवारों के बीच मुकाबला
इस बार एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) ने सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश सुदर्शन रेड्डी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-349.png)
आंकड़ों के लिहाज से एनडीए को स्पष्ट बढ़त प्राप्त है, लेकिन संसद में विपक्ष की मजबूती को देखते हुए मुकाबला पहले की अपेक्षा कुछ हद तक कड़ा माना जा रहा है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-350.png)
मतदान की तैयारी और रणनीति
दिल्ली में आज भाजपा सांसदों को उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान की प्रक्रिया समझाई जाएगी ताकि मतदान के दौरान कोई गलती न हो। दूसरी ओर, इंडिया गठबंधन भी अपने सांसदों को मॉक पोल कराकर मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण देगा।
विपक्ष की सक्रियता
इंडिया गठबंधन मतदाताओं को एकजुट करने की रणनीति पर काम कर रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सोमवार रात सहयोगी दलों के नेताओं को डिनर देंगे। इसके जरिए विपक्षी खेमे में तालमेल मजबूत करने और चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने की कोशिश होगी।
कल का चुनाव केवल नए उपराष्ट्रपति का चयन नहीं होगा, बल्कि यह संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष की ताकत का भी परीक्षण होगा। परिणाम भले ही एनडीए के पक्ष में दिख रहे हों, लेकिन विपक्ष इस मुकाबले को प्रतीकात्मक रूप से मजबूत बनाने की पूरी कोशिश कर रहा है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/image-348.png)