- शाम 6 बजे पहुंचेंगे कोयंबटूर, थिरुविलक्कु पूजा में लेंगे भाग; सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध
कोयंबटूर। देश के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन मंगलवार शाम को कोयंबटूर पहुंच रहे हैं। वे यहां ओन्निपलयम के पास बिल्लिची स्थित एल्लई करुप्परयण मंदिर में आयोजित विशेष थिरुविलक्कु पूजा (दीप प्रज्वलन समारोह) में शामिल होंगे।
उपराष्ट्रपति का विमान शाम 5:55 बजे भारतीय वायुसेना के एयरबस से कोयंबटूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा। इसके बाद वे सड़क मार्ग से सीधे एल्लई करुप्परयण मंदिर पहुंचेंगे, जहां वे पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य, कई क्षेत्र घोषित किए गए रेड ज़ोन
उपराष्ट्रपति की यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। ओन्नीपलायम स्थित करुप्परायण मंदिर, उसके आसपास का क्षेत्र, पेरियानायक्कनपलायम और कोविलपलायम इलाकों को रेड ज़ोन घोषित किया गया है।
कोयंबटूर के जिला कलेक्टर पवन कुमार ने आज रात 8 बजे तक इन क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है। पुलिस और प्रशासन की टीमें पूरे मार्ग पर तैनात हैं ताकि यात्रा में किसी प्रकार की बाधा न आए।
शाम 7:35 बजे करेंगे प्रस्थान
थिरुविलक्कु पूजा कार्यक्रम के समापन के बाद उपराष्ट्रपति सड़क मार्ग से हवाई अड्डे लौटेंगे और शाम 7:35 बजे कोयंबटूर से प्रस्थान करेंगे। उनकी इस यात्रा के दौरान शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग भी निर्धारित किए गए हैं।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, मंदिर में आयोजित यह विशेष पूजा धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। उपराष्ट्रपति के शामिल होने से समारोह का महत्व और भी बढ़ गया है।
स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/C.P.-Radhakrishnan.jpg)