भारत के तेज गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने टी-20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट लेने वाले भारत के पांचवें गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड दर्ज किया। इस दौरान, अर्शदीप सिंह ने भी अपनी कड़ी गेंदबाजी से भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का गौरव प्राप्त किया। वरुण की गेंदबाजी ने टीम इंडिया को अहम मैच में मदद दी और उन्होंने विपक्षी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजते हुए मैच का रुख बदल दिया।
इसी मैच में संजू सैमसन ने चौथी बार शून्य पर आउट होकर एक और खराब रिकॉर्ड बनाया। संजू, जिन्हें अपनी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, इस बार बड़ी पारी खेलने में असफल रहे, और उन्हें बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा।
इस मैच ने कई रिकॉर्ड्स को जन्म दिया, जिसमें भारत के गेंदबाजों की बेहतरीन प्रदर्शन और संजू सैमसन के निराशाजनक प्रदर्शन की चर्चा रही। वरुण चक्रवर्ती का यह पांच विकेट लेना भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, और उनकी गेंदबाजी से भारतीय टीम को टी-20 क्रिकेट में और भी मजबूती मिल सकती है।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/11/images-4.jpg)