- रनवे की ओर जा रहे अकासा एयरलाइंस के विमान में मची अफरा-तफरी, पायलट ने विमान वापस लाकर कराया जांच
वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया, जब वाराणसी से मुंबई जा रहे अकासा एयरलाइंस के विमान में एक यात्री ने रनवे पर जाने के दौरान इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की। क्रू मेंबर की सतर्कता से संभावित दुर्घटना टल गई। विमान को तत्काल वापस एप्रन पर लाया गया और संबंधित यात्री को सुरक्षा अधिकारियों के हवाले कर दिया गया।
विमान रनवे की ओर था, तभी यात्री ने की खतरनाक हरकत
जानकारी के अनुसार, अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट क्यूपी-1497 सोमवार शाम वाराणसी से मुंबई जाने के लिए रवाना होने वाली थी। यह विमान इसी दिन मुंबई से वाराणसी क्यूपी-1498 के रूप में शाम 6:20 बजे पहुंचा था। वाराणसी से वापसी उड़ान के लिए 6:45 बजे टेकऑफ का समय निर्धारित था।
विमान जब एप्रन से रनवे की ओर टैक्सी कर रहा था, तभी जौनपुर के गौरा बादशाहपुर निवासी यात्री सुजीत सिंह ने अचानक इमरजेंसी डोर खोलने की कोशिश की। क्रू मेंबर्स ने तत्परता दिखाते हुए यात्री को रोका और तुरंत पायलट को इसकी सूचना दी।
पायलट ने एटीसी से संपर्क कर विमान को लौटाया
पायलट ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया और विमान को वापस एप्रन पर लाया गया। वहां पर सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में यात्री को विमान से उतारा गया। पूछताछ के दौरान यात्री के साथ आए एक अन्य व्यक्ति को भी विमान से बाहर किया गया।
जांच के बाद उड़ा विमान, एक घंटे की देरी
सुरक्षा जांच और प्रक्रिया पूरी होने के बाद एयरलाइन और एयरपोर्ट अधिकारियों ने विमान की तकनीकी जांच कराई। जब यह सुनिश्चित हुआ कि कोई नुकसान नहीं हुआ है, तब विमान को उड़ान भरने की अनुमति दी गई। इस प्रक्रिया के चलते विमान लगभग एक घंटे की देरी से मुंबई रवाना हुआ।
पुलिस कर रही पूछताछ
एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यात्री ने किसी मानसिक भ्रम या असावधानी में यह हरकत की, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही होगी। फिलहाल पुलिस और सीआईएसएफ की टीमें मामले की जांच में जुटी हैं।
यात्रियों में मची अफरा-तफरी
घटना के समय विमान में मौजूद यात्रियों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। कई यात्रियों ने बताया कि दरवाजा खोलने की कोशिश के दौरान विमान के भीतर हलचल और घबराहट का माहौल बन गया था। हालांकि, क्रू मेंबर्स ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया और सभी यात्रियों को शांत कराया।
एयरलाइन ने जारी किया बयान
अकासा एयरलाइंस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि “हमारी टीम ने सुरक्षा नियमों के तहत तुरंत कदम उठाया। विमान को सुरक्षित रूप से एप्रन पर लौटाया गया और यात्री को अधिकारियों को सौंपा गया। यात्री सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
एयरलाइन ने इस तरह की हरकत को एविएशन सिक्योरिटी के लिए गंभीर खतरा बताया है और भविष्य में ऐसे मामलों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/plan.jpg)