- ट्रेन के सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की पहचान की कोशिश की जा रही
भागलपुर। देश की तेज़ रफ्तार और आधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर असामाजिक तत्वों के निशाने पर आ गई है। सोमवार को भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना हुई, जिसमें कोच नंबर C2 की एक खिड़की बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना हाटपुरैनी हॉल्ट के पास उस समय हुई जब ट्रेन भागलपुर और टिकानी स्टेशनों के बीच से गुजर रही थी। ट्रेन के सी2 कोच की सीट संख्या 53 और 54 के पास की खिड़की का शीशा पूरी तरह टूट गया। सौभाग्य से किसी यात्री को चोट नहीं आई, लेकिन यात्रियों में दहशत फैल गई। मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि ट्रेन के सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की पहचान की कोशिश की जा रही है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और दोषियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने दोहराया है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस तरह की घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पथराव की यह वारदात एक बार फिर इस सवाल को खड़ा करती है कि आधुनिक ट्रेनों को सुरक्षित रखने के लिए ज़मीन पर निगरानी को और सख़्त बनाने की ज़रूरत है।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/vanda-bharat.jpg)