August 30, 2025 5:31 PM

वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर बड़ा हादसा, भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

vaishno-devi-landslide-5-dead-14-injured

: वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन: 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल, यात्रा रोकी गई

जम्मू। भारी बारिश के बीच जम्मू में माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। अर्धकुंवारी के पास अचानक हुए भूस्खलन में ट्रैक पर मलबा और बड़े-बड़े पत्थर आ गिरे, जिससे पांच श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत कटरा के नारायणा अस्पताल और अन्य नज़दीकी चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद हड़कंप, राहत-बचाव कार्य जारी

हादसे के तुरंत बाद श्राइन बोर्ड, पुलिस और सुरक्षा बलों ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंचीं और ट्रैक पर मौजूद श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। बारिश के बीच सुरक्षाकर्मी रस्सियों और बैरिकेडिंग की मदद से फंसे श्रद्धालुओं को निकालते नजर आए।

यात्रा पर रोक, ट्रैक बंद

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए माता वैष्णो देवी यात्रा को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है। अर्धकुंवारी से भवन तक का मुख्य मार्ग बंद कर दिया गया है, वहीं निचले ट्रैक पर भी आवाजाही सीमित कर दी गई है। जो श्रद्धालु यात्रा पर हैं, उन्हें कटरा और आसपास के सुरक्षित स्थलों पर ठहराया जा रहा है।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित

लगातार बारिश और भूस्खलन के चलते 250 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी यातायात रोक दिया गया है। रामबन जिले के चंदरकोट, केला मोड़ और बैटरी चश्मा के पास पहाड़ियों से पत्थर गिरने के बाद प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए सुबह से ही राजमार्ग को बंद कर दिया। जम्मू के उधमपुर और कश्मीर के काजीगुंड में भी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।

डोडा में बादल फटा, 10 मकान तबाह

वहीं डोडा जिले में बादल फटने की घटना भी सामने आई है, जिसमें 10 से ज्यादा मकान पूरी तरह तबाह हो गए। ग्रामीण इलाकों में पानी और मलबा भर जाने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने यहां भी बचाव दल तैनात कर दिया है।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बारिश और भूस्खलन की संभावना जताई है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और यात्रा की योजना बनाने से पहले मौसम की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।

श्रद्धालुओं में मायूसी

भूस्खलन की इस घटना से श्रद्धालुओं में भारी निराशा और चिंता का माहौल है। देशभर से आए यात्री कटरा और आसपास के होटलों में रुकने को मजबूर हैं। कई श्रद्धालुओं ने कहा कि वे मां वैष्णो देवी के दर्शन की आस में पहुंचे थे, लेकिन प्रकृति की इस आपदा ने उन्हें रोक दिया।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram