जम्मू।
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित पवित्र वैष्णो देवी मंदिर तक पहुंचने वाला नया हिमकोटि मार्ग भूस्खलन के चलते तीर्थयात्रियों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। लगातार हो रही बारिश और कोहरे के चलते स्थिति और अधिक चुनौतीपूर्ण हो गई है। इसके अलावा, कोहरे के कारण हेलीकॉप्टर सेवा भी छठे दिन स्थगित रही।
भारी बारिश से मिट्टी धंसी, मलबा हटाने में जुटे कर्मचारी
अधिकारियों के अनुसार सोमवार को हिमकोटि के पास हुए भूस्खलन और मिट्टी धंसने की घटनाओं के चलते सुरक्षा कारणों से हिमकोटि मार्ग को तत्काल बंद किया गया। यह मार्ग वैष्णो देवी जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए एक वैकल्पिक व अपेक्षाकृत आसान रास्ता माना जाता है।
प्रशासन ने बताया कि मार्ग पर जमा हुए मलबे को हटाने के लिए मशीनरी और श्रमिकों को लगाया गया है। फिलहाल इस मार्ग पर बैटरी कार सेवा भी पूरी तरह से बाधित है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/image-521.png)
पुराने पारंपरिक मार्ग से यात्रा जारी
हालांकि यात्रियों को पूरी तरह से परेशान होने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि पारंपरिक मार्ग—जिससे अधिकांश श्रद्धालु यात्रा करते हैं—फिलहाल पूरी तरह से चालू है और उस पर यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मौसम और मार्ग की स्थिति को देखते हुए सावधानी से यात्रा करें और केवल अधिकृत मार्गों का ही प्रयोग करें।
कोहरे ने रोकी हेलीकॉप्टर सेवा
कटरा से संझीछत तक की हेलीकॉप्टर सेवा भी घने कोहरे के कारण लगातार छठे दिन बाधित रही। यह सेवा विशेष रूप से बुज़ुर्ग और दिव्यांग तीर्थयात्रियों के लिए राहत का साधन मानी जाती है। अधिकारियों ने बताया कि मौसम में सुधार होते ही यह सेवा पुनः प्रारंभ कर दी जाएगी।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/image-523-1024x555.png)
प्रशासन की निगरानी और सतर्कता
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/image-522-1024x576.png)
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक बारिश और कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है। जिला प्रशासन और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सुरक्षा के सभी इंतज़ाम किए जा रहे हैं।
स्वदेश ज्योति के द्वारा
और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/2025_6largeimg23_Jun_2025_210632670.jpg)