- प्रदेश के 17 जिले भीषण बाढ़ की चपेट में हैं और पिछले 24 घंटे में बारिश से जुड़े हादसों में 11 लोगों की मौत हो चुकी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मानसून ने भयावह रूप ले लिया है। प्रदेश के 17 जिले भीषण बाढ़ की चपेट में हैं और पिछले 24 घंटे में बारिश से जुड़े हादसों में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। भारी वर्षा के कारण कई शहरों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसके चलते राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।
17 जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित, सैकड़ों गांव जलमग्न
राज्य सरकार की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के 17 जिलों की 37 तहसीलों के 402 गांवों में बाढ़ का गंभीर असर देखा जा रहा है। इनमें कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, आगरा, औरैया, चित्रकूट, बलिया, बांदा, गाज़ीपुर, मीरजापुर, प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, जालौन, कानपुर देहात, हमीरपुर, इटावा और फतेहपुर शामिल हैं। इन जिलों में बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। खेत-खलिहान जलमग्न हो चुके हैं और सैकड़ों लोग अपने घरों से बेघर हो गए हैं।
मृतकों की संख्या बढ़ी, राहत व बचाव कार्यों में तेज़ी
रविवार को बारिश जनित हादसों में प्रदेश के विभिन्न जिलों में नौ लोगों की जान गई। सोमवार सुबह सीतापुर में दीवार गिरने की घटना में दो किशोरियों की मौत हो गई। इस प्रकार 24 घंटे में कुल 11 लोगों की जानें जा चुकी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 के वरिष्ठ मंत्रियों को बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा करने और राहत कार्यों की समीक्षा के निर्देश दिए हैं। राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी के मुताबिक प्रदेश में 84392 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 47906 लोगों को राहत सामग्री वितरित की जा चुकी है। 2759 मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है और 343 मकानों को नुकसान पहुंचा है, जिनमें से 327 परिवारों को आर्थिक सहायता दी गई है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-125.png)
4015 हेक्टेयर फसल प्रभावित, भोजन और राहत सामग्री का वितरण जारी
बाढ़ से 4015 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि प्रभावित हुई है। प्रशासन की ओर से 493 नावों और मोटरबोटों की मदद से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। 6536 खाद्यान्न पैकेट, 76632 लंच पैकेट, और 29 लंगरों के माध्यम से प्रभावित लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया है।
मौसम विभाग का अलर्ट: 46 जिलों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने सोमवार के लिए यूपी के तराई क्षेत्र और आगरा मंडल के 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 31 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 64 जिलों में वज्रपात की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार मानसूनी ट्रफ लाइन अभी भी प्रदेश के उत्तर भाग में सक्रिय है, जिससे आज भी तराई और पश्चिमी यूपी के जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। रविवार को लखीमपुर खीरी और भदोही में सबसे अधिक 120 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि चित्रकूट और प्रतापगढ़ में 110 मिमी, अलीगढ़ में 100 मिमी तथा वाराणसी, बलिया, प्रयागराज और मिर्जापुर में 90 मिमी वर्षा दर्ज हुई।
स्कूलों में अवकाश, जनता परेशान
लखनऊ, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी सहित कई जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जलभराव और सड़कें क्षतिग्रस्त होने से आमजन को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रभावित क्षेत्रों में नावों से आवागमन हो रहा है और प्रशासन जलभराव को कम करने के लिए पंपिंग सेट और मशीनें लगातार चला रहा है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-126.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/barish.jpg)