September 17, 2025 2:45 AM

अमेरिका ने बलूच लिबरेशन आर्मी को विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया

usa-designates-baloch-liberation-army-terrorist-organization

अमेरिका ने बलूच लिबरेशन आर्मी को विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया, जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग भी जिम्मेदारी में

वॉशिंगटन डीसी। अमेरिका ने बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) और उसके सहयोगी संगठन मजीद ब्रिगेड को विदेशी आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने सोमवार देर रात इस गंभीर फैसले की जानकारी दी। रुबियो ने अपने बयान में कहा कि बीएलए ने 2024 में कराची एयरपोर्ट के पास और ग्वादर पोर्ट अथॉरिटी कॉम्प्लेक्स में आत्मघाती हमलों की जिम्मेदारी ली थी।

इसके अलावा मार्च 2025 में बीएलए ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक करने की भी जिम्मेदारी स्वीकार की, जिसमें 31 नागरिक और सुरक्षाकर्मी मारे गए थे और 300 से अधिक यात्रियों को बंधक बनाया गया था।

मार्को रुबियो ने बताया कि अमेरिकी विदेश विभाग की यह कार्रवाई पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प प्रशासन की आतंकवाद से लड़ने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी संगठन घोषित करना आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक अहम हथियार है, जो आतंकवादी गतिविधियों के लिए वित्तीय और अन्य समर्थन को रोकने में प्रभावी भूमिका निभाता है।

पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर के अमेरिका दौरे के बीच हुआ ऐलान

यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर अमेरिका के दौरे पर हैं। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, यह जनरल मुनीर की डेढ़ महीने में दूसरी अमेरिका यात्रा है। इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच सुरक्षा, रणनीतिक सहयोग और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram