- आमेर फोर्ट के जलेब चौक पर दो हाथियों(चंदा और पुष्पा) ने मेहमानों का स्वागत किया
जयपुर । भारत दौरे पर आए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस मंगलवार को शाही नगरी जयपुर के प्रसिद्ध आमेर फोर्ट पहुंचे। खास बात यह रही कि वे अपनी पत्नी उषा और बच्चों—विवेक, इवान और मीराबेल—के साथ आमेर की पहाड़ियों पर बसे इस ऐतिहासिक किले को देखने पहुंचे। किले में घूमते समय वेंस अपनी छोटी बेटी मीराबेल को गोद में लिए नजर आए, जो इस राजसी यात्रा को और भी पारिवारिक और आत्मीय बना गया।
हाथियों और लोक कलाकारों ने किया शाही स्वागत
जेडी वेंस का स्वागत आमेर के जलेब चौक में पारंपरिक अंदाज़ में किया गया। हाथी चंदा और पुष्पा ने अपनी भव्यता से मेहमानों का स्वागत किया, वहीं राजस्थान के लोक कलाकारों ने घूमर, कच्छी घोड़ी और कालबेलिया नृत्य से माहौल को रंगीन बना दिया। यह दृश्य मानो किसी शाही महल की संगीतमयी सुबह हो।
दीवान-ए-आम से लेकर शीशमहल तक का किया भ्रमण
वेंस परिवार ने आमेर फोर्ट में बने ऐतिहासिक हिस्सों जैसे दीवान-ए-आम, गणेश पोल, मान सिंह महल और विश्वप्रसिद्ध शीशमहल का अवलोकन किया। खास बात यह रही कि वेंस ने शीशमहल में बारीकी से नक्काशी और विदेशी कांचों से बनी झलकियों को बेटी को दिखाते हुए साझा किया। बताया जाता है कि इस महल में इस्तेमाल कांच बेल्जियम से मंगवाए गए थे।
सीएम-डिप्टी सीएम से भी मिले
आमेर भ्रमण के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने वेंस और उनके परिवार से शिष्टाचार मुलाकात की। दोनों नेताओं ने उन्हें राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत और मेहमाननवाज़ी से रूबरू कराया।
रामबाग पैलेस में वेंस का शाही ठहराव
आमेर फोर्ट का दौरा समाप्त करने के बाद वेंस परिवार जयपुर के रामबाग पैलेस पहुंचे। वहां मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे वेंस गार्डन में नंगे पांव वॉक करते दिखे। इसके बाद उन्होंने परिवार संग पारंपरिक भारतीय नाश्ते का आनंद लिया।
भारत दौरे में शामिल हैं प्रमुख धार्मिक और राजनीतिक स्थल
वेंस चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं। सोमवार को वे दिल्ली पहुंचे थे, जहां उन्होंने अक्षरधाम मंदिर के दर्शन किए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सोमवार देर रात वे जयपुर पहुंचे और अब राजस्थान की सांस्कृतिक झलकियों का आनंद ले रहे हैं।
#WATCH | Rajasthan: Vice President of the United States, JD Vance, along with Second Lady Usha Vance and their children at Jaipur's Amber Fort. pic.twitter.com/vhE2iPh61Z
— ANI (@ANI)#WATCH | Rajasthan: Vice President of the United States, JD Vance, along with Second Lady Usha Vance and their children at Jaipur's Amber Fort. pic.twitter.com/vhE2iPh61Z
— ANI (@ANI) April 22, 2025
अक्षरधाम मंदिर के दर्शन
अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने परिवार के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के भी दर्शन किए। इस दौरान उनके दोनों बेटों ने कुर्ता पजामा और बेटी ने अनारकली सूट पहना था। मंदिर की प्रवक्ता राधिका शुक्ला ने बताया कि वेंस परिवार 55 मिनट तक मंदिर में रुका था। उन्होंने मंदिर की सुंदरता और वास्तुकला की खूब सराहना की।
Delhi: Vice President of the United States, JD Vance, Second Lady Usha Vance, along with their children, visited Akshardham Temple.
— ANI (@ANI)
(Source: Akshardham Temple) pic.twitter.com/eQrvqWpol5Delhi: Vice President of the United States, JD Vance, Second Lady Usha Vance, along with their children, visited Akshardham Temple.
— ANI (@ANI) April 21, 2025
(Source: Akshardham Temple) pic.twitter.com/eQrvqWpol5
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-1.jpg)