- डेढ़ घंटे तक उपराष्ट्रपति वेंस ने परिवार संग ताजमहल की खूबसूरती को निहारा
आगरा। दुनिया के सात अजूबों में शुमार मोहब्बत की निशानी 'ताजमहल' एक बार फिर विश्व राजनीति के केंद्र में रहा, जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा और बच्चों संग यहां पहुंचे। यह उनके भारत दौरे का सबसे प्रतीकात्मक और भावनात्मक पल बन गया। करीब डेढ़ घंटे तक उपराष्ट्रपति वेंस ने परिवार संग ताजमहल की खूबसूरती को निहारा। जैसे ही उन्होंने इस स्थापत्य सौंदर्य को देखा, उनके चेहरे पर एक गहरी मुस्कान उभर आई। विजिटर बुक में उन्होंने लिखा— “ताजमहल वास्तव में अद्भुत है। यह मानव रचना की ऊंचाइयों का प्रतीक है।”
बच्चों संग खिंचवाए यादगार फोटो
ताज के सामने उपराष्ट्रपति ने परिवार संग कई तस्वीरें खिंचवाईं, जो जल्द ही अमेरिकी मीडिया में सुर्खियों में आ सकती हैं। यह यात्रा न केवल राजनयिक दृष्टि से महत्वपूर्ण थी, बल्कि भारत-अमेरिका संबंधों को मानवीय पहलू से जोड़ने वाली भी रही।
मुख्यमंत्री योगी ने किया स्वागत
खेरिया एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति का स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं किया। गुलदस्ते भेंट करते हुए उन्होंने उन्हें 'राज्य अतिथि' की तरह सत्कार दिया।
सुरक्षा में कोई कोताही नहीं
अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों की टीम तीन दिन पहले ही आगरा पहुंच चुकी थी। एयरपोर्ट से ताजमहल तक 12 किमी के रूट पर कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए। शून्य ट्रैफिक नीति अपनाई गई और स्थानीय प्रशासन ने पूरे शहर को सतर्क रखा।
पहलगाम हमले की छाया
हालांकि उपराष्ट्रपति के स्वागत के लिए भव्य सांस्कृतिक आयोजन प्रस्तावित थे, लेकिन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनज़र इन्हें रद्द कर दिया गया। भारत सरकार ने इसे राष्ट्रीय शोक के रूप में लिया और अमेरिकी पक्ष ने भी इस निर्णय को पूरी संवेदनशीलता से स्वीकार किया।
भारत-अमेरिका मित्रता का प्रतीक बना ताज'
यह दौरा अमेरिका-भारत संबंधों की भावनात्मक गहराई को भी दर्शाता है। बच्चों द्वारा रास्ते में भारत और अमेरिका के झंडे लहराकर किया गया स्वागत इस बात का प्रतीक था कि दोनों देश केवल रणनीतिक साझेदार नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और मानवीय दृष्टिकोण से भी गहराई से जुड़े हैं।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/us-vice-president-jd-vance.jpg)