अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपने चार दिवसीय भारत दौरे को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। वेंस गुरुवार सुबह अपने परिवार के साथ वॉशिंगटन के लिए रवाना हो गए। उनकी भारत यात्रा न केवल राजनीतिक दृष्टिकोण से, बल्कि पारिवारिक और सांस्कृतिक अनुभवों के लिहाज़ से भी महत्वपूर्ण रही।
परिवार संग भारत यात्रा
जेडी वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चे — इवान, विवेक और मिराबेल भी इस यात्रा में शामिल रहे। यह यात्रा खास इसलिए भी रही क्योंकि यह किसी अमेरिकी टॉप ऑफिसर की परिवार सहित भारत यात्रा के रूप में देखी जा रही है, जहां उन्होंने भारत की सांस्कृतिक विविधता को करीब से महसूस किया।
अक्षरधाम मंदिर से यात्रा की शुरुआत
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/jd-vance-news-2025-04-cb04f9b4663463b884b5ec859a71da3b.avif)
21 अप्रैल को भारत पहुंचने के तुरंत बाद दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर में वेंस परिवार ने दर्शन किए। यहाँ की भव्यता और आध्यात्मिक माहौल से प्रभावित होकर उन्होंने काफी समय मंदिर परिसर में बिताया।
पीएम मोदी से की मुलाकात
अक्षरधाम दर्शन के बाद जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच रणनीतिक, टेक्नोलॉजी और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के सहयोग पर चर्चा हुई। यह मुलाकात द्विपक्षीय संबंधों के लिहाज़ से अहम मानी जा रही है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/pm-modi-welcomes-us-vice-president-jd-vance-and-usha-vance-to-his-official-residence-at-lok-kalyan-m_7771e6296cc8f068550006cf3662b863.avif)
जयपुर में राजसी ठाठ-बाट का अनुभव
सोमवार देर रात वेंस परिवार जयपुर पहुंचा, जहां उन्होंने मंगलवार को आमेर का किला देखा और राजस्थान की विरासत और स्थापत्य कला से प्रभावित हुए। उन्हें राजस्थानी लोक कला और पारंपरिक व्यंजनों का भी अनुभव कराया गया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/JD-Vance-family-jaipur-visit.webp)
ताजमहल की खूबसूरती ने किया मंत्रमुग्ध
बुधवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति परिवार के साथ आगरा पहुंचे और विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दीदार किया। उन्होंने ताजमहल की वास्तुकला और प्रेम की इस मिसाल की तारीफ करते हुए कहा कि यह स्थल दुनिया की सबसे सुंदर धरोहरों में से एक है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/GpPaFtkWIAAOuEm-1024x683.jpg)
वापस लौटे अमेरिका
ताजमहल दौरे के बाद वेंस परिवार फिर से जयपुर लौटा और वहां से गुरुवार सुबह वॉशिंगटन के लिए उड़ान भरी। सूत्रों के अनुसार, जेडी वेंस इस यात्रा से बेहद संतुष्ट नजर आए और उन्होंने भारत में मिले आतिथ्य और सम्मान के लिए आभार जताया।
स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/GpPaFtqWcAAKE9R-1.jpg)