अमेरिका के नए टैरिफ नियमों से बड़ा असर: भारत और यूरोपीय देशों ने डाक सेवाएं रोकीं
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन के नए टैरिफ नियमों ने अंतरराष्ट्रीय डाक सेवाओं पर सीधा असर डाला है। भारत सहित कई यूरोपीय देशों ने अमेरिका के लिए अपने डाक पार्सल और पैकेज सेवाओं को अस्थायी रूप से रोक दिया है। इनमें ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, इटली, नीदरलैंड और ऑस्ट्रिया जैसे देश शामिल हैं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-1289-1024x683.png)
क्या है मामला?
ट्रम्प प्रशासन ने 30 जुलाई 2025 को एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर (नंबर 14324) जारी किया था, जिसके तहत अमेरिका में आयातित सामान पर मिलने वाली 800 डॉलर (करीब 70 हजार रुपए) तक की ड्यूटी-फ्री छूट को खत्म कर दिया गया है। यह नियम 29 अगस्त 2025 से लागू हो जाएगा। इसके बाद, अमेरिका भेजे जाने वाले हर सामान पर उसकी कीमत के मुताबिक कस्टम ड्यूटी लगेगी।
यूरोपियन पोस्टल संगठन पोस्ट यूरोप और अन्य डाक एजेंसियों का कहना है कि अमेरिकी प्रशासन की ओर से ड्यूटी वसूली और प्रक्रिया को लेकर पर्याप्त स्पष्टता नहीं दी गई है। इसी वजह से फिलहाल डाक सेवाओं को रोकना पड़ा है।
भारत का फैसला
भारतीय डाक विभाग ने कहा है कि 25 अगस्त 2025 से अमेरिका के लिए ज्यादातर डाक पार्सल और पैकेज की बुकिंग पर रोक लगा दी जाएगी। केवल सामान्य पत्र और 100 डॉलर (करीब 8700 रुपये) तक के गिफ्ट आइटम्स ही फिलहाल भेजे जा सकेंगे।
संचार मंत्रालय के मुताबिक, जब तक अमेरिकी कस्टम्स और बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) नई प्रक्रिया को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं देता, तब तक यह रोक जारी रहेगी।
यूरोप का रुख
- जर्मनी की डॉयचे पोस्ट ने निजी और व्यवसायिक ग्राहकों के पार्सल बुकिंग पर रोक लगा दी है।
- इटली की पोस्ट ने 23 अगस्त से यह सेवा बंद कर दी है, हालांकि सामान्य पत्र अब भी भेजे जा सकते हैं।
- ब्रिटेन की रॉयल मेल ने अमेरिका के लिए सभी तरह के पैकेज रोक दिए हैं। इसके अलावा 100 डॉलर से अधिक के सामान पर 10% अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा।
- फ्रांस और नीदरलैंड ने भी अमेरिकी टैरिफ वसूली प्रक्रिया स्पष्ट न होने के चलते पार्सल सेवाएं रोक दी हैं।
ग्राहकों पर असर
जो ग्राहक पहले ही अमेरिका के लिए पार्सल बुक कर चुके हैं, उनके लिए डाक विभाग ने पेमेंट रिफंड की सुविधा दी है। विभाग ने असुविधा के लिए खेद जताते हुए भरोसा दिलाया है कि स्थिति स्पष्ट होते ही सेवाएं जल्द बहाल की जाएंगी।
कब तक रहेगी रोक?
यह रोक अस्थायी है, लेकिन फिलहाल यह तय नहीं है कि इसे कब हटाया जाएगा। डाक विभागों का कहना है कि वे अमेरिकी प्रशासन से स्पष्ट दिशा-निर्देश मिलते ही सेवाएं फिर से शुरू करने की कोशिश करेंगे।
✅ संक्षेप में:
- 29 अगस्त से 800 डॉलर तक की ड्यूटी-फ्री छूट खत्म।
- भारत, जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, नीदरलैंड समेत कई देशों ने पार्सल सेवाएं रोकीं।
- केवल पत्र और 100 डॉलर तक के गिफ्ट भेजे जा सकेंगे।
- पहले से बुक पार्सल पर ग्राहकों को मिलेगा रिफंड।
- यह फैसला अस्थायी, नियम स्पष्ट होने पर सेवाएं दोबारा शुरू होंगी।
👉 स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/image-1290.png)