October 16, 2025 1:21 AM

कश्मीर के उरी में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक जवान शहीद; 13 दिनों में तीसरी मुठभेड़

uri-loc-infiltration-foiled-soldier-martyred

श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के संवेदनशील उरी सेक्टर में बुधवार सुबह आतंकियों ने एलओसी पार कर घुसपैठ की कोशिश की, जिसे सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी से नाकाम कर दिया। इस कार्रवाई में एक जवान ने वीरगति प्राप्त की। ऑपरेशन के बाद पूरे इलाके में विस्तृत सर्च अभियान चलाया गया, ताकि किसी भी छिपे आतंकी को पकड़कर घुसपैठ की कोशिश को पूरी तरह विफल किया जा सके।

लगातार मुठभेड़ों से तनावपूर्ण हालात

यह घटना बीते 13 दिनों में तीसरी मुठभेड़ है, जो दर्शाती है कि सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशें लगातार जारी हैं। इससे पहले 10 अगस्त को किश्तवाड़ के दुल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, जिसमें आतंकियों ने जवाबी फायरिंग की। वहां भी सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान अभी जारी है।

कुलगाम में लंबा ऑपरेशन जारी

1 अगस्त से कुलगाम के अखल जंगलों में आतंकियों की तलाश में सेना और अन्य सुरक्षा बलों का संयुक्त अभियान चल रहा है। इस मुठभेड़ में अब तक 2 जवान शहीद हो चुके हैं और 9 जवान घायल हुए हैं। ऑपरेशन के दौरान 2 आतंकी भी मारे गए हैं। 2 अगस्त की सुबह पुलवामा में सुरक्षाबलों ने ष्ट्र-कैटेगरी के आतंकी हारिस नजीर डार को मार गिराया था, जो खुफिया एजेंसियों द्वारा 26 अप्रैल को जारी की गई 14 लोकल आतंकियों की सूची में शामिल था।

14 में से 7 आतंकी ढेर, 7 की तलाश जारी

खुफिया एजेंसियों ने पहलगाम हमले के बाद जिन 14 लोकल आतंकियों के नाम सूचीबद्ध किए थे, उनमें से अब तक 7 को मुठभेड़ों में मार गिराया गया है।

  • 13 मई, शोपियां एनकाउंटर: शाहिद कुट्टे, अदनान शाफी, अहसान उल हक शेख
  • 15 मई, पुलवामा एनकाउंटर: आमिर नजीर वानी, यावर अहमद भट, आसिफ अहमद शेख
  • 2 अगस्त, पुलवामा: हारिस नजीर डार

बाकी बचे 7 आतंकियों की तलाश के लिए सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस का संयुक्त अभियान जारी है।

सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी निगरानी

सेना और खुफिया एजेंसियों का मानना है कि सीमा पार बैठे आतंकी संगठन, विशेषकर पाकिस्तान में सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे समूह, स्वतंत्रता दिवस से पहले घाटी में अशांति फैलाने के लिए घुसपैठ की कोशिशें तेज कर रहे हैं। एलओसी पर निगरानी बढ़ा दी गई है और संवेदनशील क्षेत्रों में नाइट विजन डिवाइस, ड्रोन और थर्मल इमेजिंग कैमरे तैनात किए गए हैं।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram