April 19, 2025 8:56 PM

तेजाजी मंदिर में मूर्ति तोड़ने पर हंगामा

  • घटना की कड़ी निंदा करते हुए जांच की मांग की

जयपुर। जयपुर में वीर तेजाजी मंदिर में शुक्रवार देर रात असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना से गुस्साए लोगों ने शनिवार सुबह प्रताप नगर एरिया में जयपुर-टोंक रोड पर जाम लगा दिया। सांगानेर थाना क्षेत्र में लगे जाम में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सांसद हनुमान बेनीवाल, विधायक विकास चौधरी और रामनिवास गावड़िया भी मौके पर पहुंचे हैं।उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए जांच की मांग की। पुलिस अधिकारी प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाइश का प्रयास कर रहे हैं। मौके पर हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram