नोएडा की तर्ज़ पर पूर्वी उत्तर प्रदेश का औद्योगिक विकास: योगी आदित्यनाथ ने गीडा में 2251 करोड़ की सौगात दी
गीडा को मुख्यमंत्री ने दी 2251 करोड़ रुपए के निवेश और विकास परियोजनाओं की सौगात
चन्द्र किशोर शर्मा, लखनऊ/गोरखपुर।
पूर्वी उत्तर प्रदेश का औद्योगिक नक्शा तेजी से बदल रहा है। गुरुवार का दिन गोरखपुर और आसपास के क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र में 2251 करोड़ रुपये की निवेश और विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार नोएडा को औद्योगिक विकास का मॉडल माना जाता है, उसी तर्ज़ पर अब पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी उद्योग, निवेश और रोजगार के नए द्वार खुल रहे हैं।

कोका कोला और टेक्नोप्लास्ट जैसी कंपनियों का निवेश
मुख्यमंत्री ने जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया उनमें मल्टीनेशनल कंपनी कोका कोला का बॉटलिंग प्लांट और देश की अग्रणी प्लास्टिक उत्पाद एवं पैकेजिंग कम्पनी टेक्नोप्लास्ट की यूनिट प्रमुख है। इन दोनों के आने से न केवल क्षेत्र में औद्योगिक विकास होगा बल्कि हजारों युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन कंपनियों का गोरखपुर में आना यह साबित करता है कि प्रदेश में सुरक्षा और उद्योग के लिए अनुकूल माहौल बना है।

निवेश का आधार है सुरक्षा का माहौल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 से पहले निवेश केवल सपना था। उद्यमियों के लिए सुरक्षित वातावरण का अभाव था और व्यापारियों से “गुंडा टैक्स” वसूला जाता था। लेकिन डबल इंजन सरकार ने कानून-व्यवस्था को मजबूत किया और परिणामस्वरूप आज निवेशक बड़े पैमाने पर प्रदेश में आ रहे हैं। उन्होंने कहा – “जब सुरक्षा का माहौल बनता है तो निवेश आता है, निवेश से रोजगार पैदा होता है और रोजगार से प्रदेश में समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है।”
जनपद गोरखपुर के गीडा क्षेत्र में ₹2,251 करोड़ की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास व गीडा आवासीय योजना एवं औद्योगिक योजना के भूखंडों के आवंटन-पत्र वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/9BmWOgB8RR
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 4, 2025
पिछली सरकारों पर तीखा प्रहार
मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी (सपा) और अन्य विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले जाति और धर्म के नाम पर समाज को बांटा गया, दंगे भड़काए गए और वोट बैंक की राजनीति के लिए कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ किया गया। उस दौर में न व्यापार सुरक्षित था और न ही बेटियां। योगी ने कहा कि अराजकता और वैमनस्यता फैलाने वाली राजनीति ने प्रदेश की छवि को धूमिल किया, लेकिन आज हालात पूरी तरह बदल चुके हैं।

हर जिले में बनेगा रोजगार जोन
मुख्यमंत्री ने औद्योगिक विकास को और गति देने के लिए एक बड़ी घोषणा भी की। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार प्रत्येक जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर 100 एकड़ के रोजगार जोन बनाएगी। इन जोनों में युवाओं को प्रशिक्षण देकर उनकी रुचि के अनुसार कार्य उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और प्रदेश की औद्योगिक प्रगति में अपनी भूमिका निभा सकें।
विपक्ष पर हमला – पीएम की मां के अपमान का मुद्दा
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बिहार में हुए एक विवादित कार्यक्रम का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद के नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करना केवल प्रधानमंत्री का नहीं बल्कि पूरे देश की मातृशक्ति का अपमान है। योगी ने कहा कि भारत में मां को देवी का स्थान दिया जाता है, और ऐसे अपमानजनक बयान किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं हैं।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की माँ के प्रति जिस प्रकार के शब्दों का प्रयोग कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं के मंच से हुआ है, यह हर माँ का अपमान है, 140 करोड़ भारतीयों का अपमान है… pic.twitter.com/1R2fBiKKGa
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 4, 2025
उप्र को मॉडल स्टेट बनाने की दिशा में कदम
कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता “नंदी” ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने खुद को मॉडल स्टेट के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में प्रदेश ने विकास के ऐसे कीर्तिमान गढ़े हैं, जो पहले अकल्पनीय थे। गोरखपुर का गीडा क्षेत्र अब निवेश का नया हब बन रहा है और जल्द ही यह पूरे पूर्वांचल की अर्थव्यवस्था की रीढ़ साबित होगा।
रविकिशन ने विपक्ष पर साधा निशाना
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोरखपुर सांसद और अभिनेता रविकिशन शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी निस्वार्थ भाव से राजनीति कर रहे हैं। यही कारण है कि उनकी लोकप्रियता देश और प्रदेश में लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष इस लोकप्रियता से घबराकर राजनीति के निम्न स्तर पर उतर आया है, लेकिन जनता को ऐसे लोगों की साजिशों से सतर्क रहने की जरूरत है।
281 करोड़ की आधारभूत विकास परियोजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री ने केवल उद्योगों में निवेश का ही नहीं बल्कि आधारभूत ढांचे के विकास का भी तोहफा गोरखपुर को दिया। गीडा क्षेत्र में 281 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया, जिसमें सड़क, नाली, पुलिया, स्ट्रीट लाइट और विद्युत तंत्र जैसी मूलभूत सुविधाएं शामिल हैं। इससे न केवल उद्योगों को सुगमता मिलेगी बल्कि आम नागरिकों के जीवनस्तर में भी सुधार आएगा।
औद्योगिक क्रांति की ओर पूर्वांचल
विशेषज्ञ मानते हैं कि इन परियोजनाओं से गोरखपुर और पूरा पूर्वांचल औद्योगिक क्रांति की ओर बढ़ेगा। अब तक यह इलाका कृषि प्रधान और प्रवासी मजदूरों के लिए जाना जाता था, लेकिन आने वाले वर्षों में यही क्षेत्र उद्योग और रोजगार का बड़ा केंद्र बन सकता है। कोका कोला और टेक्नोप्लास्ट जैसी कंपनियों की मौजूदगी अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को भी निवेश के लिए आकर्षित करेगी।
लौह पुरुष 'भारत रत्न' सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के नाम पर हम लोग 100 एकड़ क्षेत्रफल में एक-एक Employment Zone बनाएंगे… pic.twitter.com/jWcc0puaXy
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 4, 2025
निवेश से रोजगार और खुशहाली
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में इस बात पर विशेष जोर दिया कि निवेश का सीधा संबंध रोजगार और खुशहाली से है। उन्होंने कहा कि गीडा जैसे औद्योगिक क्षेत्रों के विकसित होने से न केवल गोरखपुर बल्कि आसपास के जिलों—देवरिया, कुशीनगर, बस्ती, संतकबीरनगर और महाराजगंज—को भी रोजगार और व्यवसाय के अवसर मिलेंगे। इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित होगा।
✅ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
- एएसआई ने जान दी, मरने से पहले वीडियो में लगाए गंभीर आरोप: हरियाणा की एक और सनसनीखेज घटना
- कोल्ड्रफ सिरप कांड में नया खुलासा: डॉक्टर को दवा लिखने पर मिलता था 10% कमीशन, कोर्ट ने जमानत अर्जी की खारिज
- प्रदेश की ग्राम पंचायतें केवल प्रशासनिक इकाइयाँ नहीं, ग्रामीण विकास की आत्मा भी हैं: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
- सिवनी लूटकांड में बड़ा खुलासा: एसडीओपी पूजा पांडे सहित 5 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
- मंत्रिपरिषद की बैठक: सोयाबीन पर भावांतर योजना को मंजूरी, पेंशनर्स की महंगाई राहत बढ़ेगी