Trending News

April 25, 2025 7:31 AM

नवरात्रि की सप्तमी पर उमा भारती ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, नंदी हॉल में लगाया ध्यान

uma-bharti-mahakal-darshan-navratri-nandi-hall-meditation

उज्जैन। नवरात्रि की पावन सप्तमी तिथि पर उज्जैन स्थित विश्वप्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री साध्वी उमा भारती ने बाबा महाकाल के दर्शन कर विशेष पूजन-अर्चन किया। सुबह के समय उन्होंने गर्भगृह में प्रवेश कर विधिवत जलाभिषेक और रुद्राभिषेक किया। इसके पश्चात नंदी हॉल में बैठकर उन्होंने ‘ॐ नम: शिवाय’ मंत्र का जाप करते हुए ध्यान लगाया और बाबा महाकाल की भक्ति में लीन हो गईं।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने जानकारी दी कि साध्वी उमा भारती का यह दौरा पूरी तरह आध्यात्मिक था। उनके साथ मंदिर के ओम पुजारी ने गर्भगृह में पूजन-अर्चन की विधियां संपन्न कराईं। उमा भारती ने बाबा महाकाल का जल से अभिषेक किया, मस्तक पर तिलक लगवाया और प्रभु से आशीर्वाद प्राप्त किया।

पूजन के उपरांत वे नंदी हॉल में बैठ गईं, जहाँ उन्होंने आंखें मूंदकर शिव ध्यान किया। उनका चेहरा पूर्णतः शांत और भक्तिभाव से ओतप्रोत था। श्रद्धालुओं ने उन्हें ध्यान में लीन देखकर आत्मिक अनुभूति की।

महाकाल मंदिर समिति की ओर से हुआ सम्मान

मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से उमा भारती का विधिवत स्वागत एवं सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर सत्कार अधिकारी अभिषेक शर्मा और उप प्रशासक एस.एन. सोनी ने उन्हें शॉल और प्रसाद भेंट कर शुभकामनाएं दीं। समिति ने उनके आगमन को मंदिर के लिए शुभ अवसर बताया और कहा कि साध्वी उमा भारती की शिवभक्ति हमेशा से प्रेरणादायक रही है।

सामाजिक और आध्यात्मिक संदेश

साध्वी उमा भारती का यह दौरा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि जनमानस को एक आध्यात्मिक संदेश भी था कि नवरात्रि जैसे शुभ पर्वों पर शिवभक्ति और ध्यान से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त की जा सकती है। वे पहले भी महाकाल दर्शन के लिए आती रही हैं, लेकिन इस बार नवरात्रि के विशेष अवसर पर उनका ध्यान साधना में लीन होना, श्रद्धालुओं के लिए एक प्रेरणा बन गया।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram