October 15, 2025 3:23 AM

उज्जैन में मुख्यमंत्री ने महिला कर्मचारियों से बंधवाई राखी: बोले- हर युवा को मिलेगा रोजगार, बहनों को मिला सम्मान

ujjain-cm-mohan-yadav-raksha-bandhan-employment

उज्जैन में महिला कर्मचारियों से सीएम ने बंधवाई राखी, रोजगार और रक्षाबंधन की सौगात

उज्जैन। रक्षाबंधन से पहले उज्जैन में एक भावनात्मक और प्रेरणादायक दृश्य उस समय देखने को मिला, जब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नागझिरी स्थित एक निजी परिधान फैक्ट्री में महिला कर्मचारियों से राखी बंधवाकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार हर बहन और भाई को रोजगार के अवसर दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह कार्यक्रम नागझिरी की बेस्ट लाइफस्टाइल अपैरल फैक्ट्री में आयोजित किया गया, जहां 1500 से अधिक महिलाएं कार्यरत हैं और जहां निर्मित वस्त्र अमेरिका सहित विश्व के कई देशों में निर्यात किए जाते हैं। महिलाओं द्वारा राखी बांधे जाने के बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें उपहार स्वरूप सौगातें भेंट कीं, साथ ही उज्जैन में महिला श्रमिकों के लिए छात्रावास निर्माण की भी घोषणा की, जिससे 4000 बहनों को रहने की सुविधा मिल सकेगी।


“रोजगार ही सबसे बड़ा उपहार है” – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा:

“हमारी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि हर युवा भाई-बहन को रोजगार मिले। उज्जैन की यह फैक्ट्री एक उदाहरण है कि कैसे महिलाओं को सशक्त बनाकर आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार किया जा सकता है।”

मुख्यमंत्री ने बताया कि उज्जैन में निर्मित वस्त्रों की गुणवत्ता ऐसी है कि विदेशी बाजारों में भी इनकी मांग है, और इसमें स्थानीय महिलाओं की मेहनत और कौशल का बड़ा योगदान है।


रक्षाबंधन पर बहनों को मिलेगी आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि 7 अगस्त को नरसिंहगढ़, जिला राजगढ़ में आयोजित कार्यक्रम से रक्षाबंधन के उपहार के रूप में 250 रुपए बहनों के खातों में भेजे जाएंगे। साथ ही लाड़ली बहना योजना की अगली 1250 रुपए की किस्त भी सीधे खाते में डाली जाएगी। उन्होंने कहा कि यह केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण का प्रतीक है।


रेल मंत्रालय के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से की सहभागिता

रक्षाबंधन कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री रेल मंत्रालय के आयोजन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। उन्होंने गुजरात के भावनगर से अयोध्या तक शुरू होने वाली ट्रेन को भारत के सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा:

“यह केवल दो शहरों को जोड़ने वाली ट्रेन नहीं, बल्कि राम और कृष्ण जैसे दो महापुरुषों के स्थानों को जोड़ने वाली ऐतिहासिक सौगात है।”

मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश को मिली जबलपुर-रायपुर रेल सेवा का भी स्वागत किया और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट किया।


राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नानाखेड़ा स्थित बैडमिंटन कोर्ट में 58वीं राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि उज्जैन में नया एथलेटिक्स ट्रैक और बैडमिंटन कोर्ट बनाया गया है, और जल्द ही राजमाता विजयाराजे सिंधिया स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ भी लगाया जाएगा।


किसानों के लिए जमीन, उद्योग के लिए सहारा

मुख्यमंत्री ने विक्रम उद्योग नगर में किसानों को जमीन आवंटित करने की योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों की रक्षा करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग, हर समुदाय के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बना रही है।


निष्कर्ष: विकास, रोजगार और सम्मान का समन्वय

उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का एक ही दिन में रक्षाबंधन, रेलवे और खेल जैसे तीन प्रमुख क्षेत्रों में सक्रिय भागीदारी राज्य की बहुआयामी विकास नीति का प्रमाण है। महिला सशक्तिकरण से लेकर युवाओं को रोजगार, और खेल व संस्कृति को बढ़ावा देने तक, यह दौरा हर स्तर पर जनहित की दिशा में ठोस प्रयास प्रतीत हुआ।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram