- ट्रम्प ने अपनी बातों को नरम करते हुए भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दोस्ती पर जोर दिया
वॉशिंगटन डीसी। अमेरिका और भारत के रिश्तों को लेकर शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जिस तरह का सख्त बयान दिया था, उसी दिन शाम होते-होते उन्होंने रुख नरम कर लिया। सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर भारत को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देने वाले ट्रम्प शाम 6 से 7 बजे के बीच व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैकफुट पर नजर आए। उन्होंने कहा – “मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूंगा। भारत के साथ संबंधों को रीसेट करने के लिए हमेशा तैयार हूं।”
सुबह सख्त बयान, शाम को नरमी
शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे ट्रम्प ने लिखा था – “ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। उम्मीद है कि उनका भविष्य अच्छा होगा।” इस बयान को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल मच गई। इसे भारत-अमेरिका रिश्तों में तनाव का संकेत माना जाने लगा। लेकिन शाम तक ट्रम्प ने अपनी बातों को नरम करते हुए भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दोस्ती पर जोर दिया।
मोदी ने किया ट्रम्प के बयान का समर्थन
शनिवार सुबह 9:45 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रम्प के नवीनतम बयान को रीट्वीट करते हुए लिखा – “राष्ट्रपति ट्रम्प की भावनाओं और हमारे संबंधों को लेकर उनके विचारों की तहे दिल से सराहना करता हूं और उनका पूर्ण समर्थन करता हूं। भारत और अमेरिका के बीच एक पॉजिटिव और दूरदर्शी रणनीतिक साझेदारी है, जो वैश्विक शांति और प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है।”
व्यापार और रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रम्प ने भारत समेत कई देशों के साथ चल रही व्यापार वार्ताओं को सकारात्मक बताया। उन्होंने कहा कि भारत के साथ सहयोग कई क्षेत्रों में मजबूत हो सकता है, लेकिन कुछ मुद्दों पर असहमति भी बनी हुई है। विशेष रूप से भारत द्वारा रूस से कच्चे तेल की बड़ी मात्रा में खरीद को लेकर उन्होंने निराशा जताई। ट्रम्प ने कहा – “हमने भारत पर इसके लिए 50% का भारी टैरिफ लगाया है।”
यूरोपीय संघ पर भी भड़के ट्रम्प
भारत से जुड़े मुद्दों के अलावा ट्रम्प ने यूरोपीय संघ (EU) पर गूगल पर 3.5 अरब डॉलर का जुर्माना लगाने को अनुचित बताया। उन्होंने कहा कि अमेरिका की टेक कंपनियों के खिलाफ यूरोप द्वारा की जाने वाली कार्रवाइयां पक्षपातपूर्ण हैं और इससे वैश्विक व्यापारिक माहौल पर नकारात्मक असर पड़ता है।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/trump.jpg)