July 5, 2025 4:57 AM

सीजफायर पर ट्रंप ने लिया श्रेय, भारत ने किया खंडन: कहा- पाकिस्तान के साथ सीधे हुए समझौते में किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं

trump-claims-credit-ceasefire-india-pakistan-response

अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- कश्मीर समाधान में भी निभाऊंगा भूमिका, भारत ने कहा- बातचीत द्विपक्षीय मामला

न्यूयॉर्क/नई दिल्ली, 11 मई — भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में बनी संघर्षविराम (Ceasefire) की सहमति को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर मध्यस्थ की भूमिका का दावा किया है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ सोशल‘ पर लिखा कि उन्हें भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व पर गर्व है और अमेरिका ने दोनों देशों को यह ऐतिहासिक निर्णय लेने में मदद की।

हालांकि भारत सरकार ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि संघर्षविराम पर जो समझौता हुआ है, वह भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय बातचीत का परिणाम है, और इसमें किसी भी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं है।


ट्रंप का दावा: अमेरिका ने निभाई कूटनीतिक भूमिका

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा:

“भारत और पाकिस्तान के मजबूत नेतृत्व ने यह समझ लिया है कि संघर्ष को रोकने का समय आ गया है। लाखों निर्दोष लोग मारे जा सकते थे। अमेरिका को गर्व है कि उसने दोनों देशों को इस वीरतापूर्ण निर्णय तक पहुंचने में मदद की।”

ट्रंप ने यह भी कहा कि भविष्य में कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए वह भारत और पाकिस्तान के साथ काम करना चाहेंगे।


भारत की प्रतिक्रिया: कोई तीसरा पक्ष शामिल नहीं

भारत के विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के दावे पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि संघर्षविराम पर बनी सहमति भारत और पाकिस्तान के DGMO स्तर की बातचीत का नतीजा है, और यह किसी भी बाहरी दबाव या मध्यस्थता का परिणाम नहीं है। भारत पहले भी स्पष्ट कर चुका है कि कश्मीर सहित भारत-पाक के सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं, और इनमें किसी तीसरे पक्ष की भूमिका स्वीकार नहीं की जाएगी।


अमेरिका के विदेश मंत्री ने भी जताया संवाद का दावा

इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा था कि बीते 48 घंटों में उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर और दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (NSA) से बातचीत की। उनका दावा था कि इसी डिप्लोमैटिक प्रयास के कारण दोनों देश संघर्षविराम और आगे की बातचीत के लिए राज़ी हुए।


पाकिस्तानी पुष्टि: हमारे बीच बनी सहमति

पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिनभर की कूटनीतिक बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान के सेन्य अधिकारियों के बीच सीजफायर पर सहमति बनी। उन्होंने कहा, “यह एक महत्वपूर्ण कदम है और आगे की बातचीत के रास्ते खोलेगा।”


भारत का संदेश साफ: कश्मीर पर कोई मध्यस्थता नहीं

भारत पहले ही कई बार कह चुका है कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और इस पर किसी बाहरी देश की भूमिका नहीं मानी जाएगी। ट्रंप के बयान को भारत ने शालीन लेकिन सख्त शब्दों में नकारते हुए यह दोहराया कि कोई भी कूटनीतिक समाधान सिर्फ भारत और पाकिस्तान के बीच ही संभव है, वो भी आतंकवाद मुक्त माहौल में।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram