25 लोगों की मौत वाले हादसे के बाद फुकेट भागे थे दोनों भाई, पासपोर्ट हुआ सस्पेंड; अब दिल्ली लाया जाएगा
नई दिल्ली । गोवा के बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब अग्निकांड की जांच में बड़ा मोड़ आया है। हादसे के बाद देश छोड़कर भागे क्लब मालिक सौरभ और गौरव लूथरा को थाईलैंड पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि दोनों भाइयों को शीघ्र ही भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लूथरा ब्रदर्स की हिरासत के बाद उनकी पहली तस्वीर भी सामने आई है, जिसे एजेंसी सूत्रों ने जारी किया। गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित नाइट क्लब में लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें 20 स्टाफ सदस्य और 5 पर्यटक शामिल थे। घटना के बाद से लूथरा ब्रदर्स पर गैर-इरादतन हत्या और गंभीर लापरवाही के मामले दर्ज किए गए हैं।
हादसे के दौरान ही बुक कर ली थी थाईलैंड की टिकट
जानकारी के अनुसार, जब क्लब में आग लगी हुई थी और बचाव दल राहत कार्य में जुटा था, उसी दौरान लूथरा ब्रदर्स ने दिल्ली से थाईलैंड के फुकेट के लिए टिकट बुक कर ली। दोनों उसी रात देश छोड़कर भाग गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उनके पासपोर्ट निलंबित कर दिए, जिसके बाद इंटरपोल के सहयोग से उनकी लोकेशन थाईलैंड में ट्रेस की गई।
थाईलैंड पुलिस ने हिरासत में लिया, भारत भेजने की तैयारी
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, थाईलैंड में हिरासत में लिए गए दोनों भाइयों को कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दिल्ली वापस लाया जाएगा। प्रारंभिक रिपोर्ट में बताया गया है कि गोवा पुलिस और केंद्र सरकार ने थाईलैंड अधिकारियों के साथ लगातार समन्वय बनाए रखा है, ताकि प्रत्यर्पण प्रक्रिया जल्द पूरी की जा सके।
अग्निकांड के बाद गोवा प्रशासन की कड़ी कार्रवाई—पटाखों और आतिशबाजी पर रोक
भीषण अग्निकांड के बाद गोवा जिला प्रशासन ने बुधवार शाम एक नया आदेश जारी करते हुए पर्यटक क्षेत्रों में पटाखों, फुलझड़ियों और आतिशबाजी पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत जारी किया गया है। प्रतिबंध उत्तर गोवा के सभी नाइट क्लब, बार, रेस्टोरेंट, होटल, गेस्टहाउस, रिसॉर्ट, बीच शैक और अस्थाई संरचनाओं पर लागू होगा। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लिया गया है और सभी प्रतिष्ठानों को सख्ती से आदेश का पालन करने की चेतावनी दी गई है। घटना के बाद गोवा पुलिस, जिला प्रशासन और केंद्र सरकार लगातार जांच में जुटे हुए हैं। लूथरा ब्रदर्स को भारत लाया जाना इस मामले में एक महत्वपूर्ण अध्याय साबित होगा, क्योंकि उनसे पूछताछ के आधार पर इस हादसे की जवाबदेही और स्पष्ट होगी।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/11/luthara-brothers-2025-12-11-12-09-44.jpg)