December 24, 2024 1:10 AM

Trending News

December 24, 2024 1:10 AM

आज 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे एक-एक हजार रुपए

Ad Zone

Ad Zone

Ad Zone

मुख्यमंत्री दोपहर दो बजे ग्वालियर से सिंगल क्लिक से जारी करेंगे राशि

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर दो बजे के बाद ग्वालियर में आयोजित एक समारोह में लाड़ली बहना योजना के एक-एक हजार रुपए एक करोड़ 31 लाख लाड़ली बहनों के खाते में भेजेंगे। आयोजन में हजारों की संख्या में लाड़ली बहनें भी शामिल होंगी। मुख्यमंत्री चौहान ने योजना के तहत 1250 करने की घोषणा कर चुके हैं। अक्टूबर से 1250 रुपए प्रति माह लाड़ली बहनों को दिए जाएंगे। 27 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाने के लिए मुख्यमंत्री ने सभी बहनों के खाते में 250-250 रुपए भेज चुके हैं। आज एक-एक हजार भेज रहे हैं।

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री चौहान अब लाड़ली बहनों को हमेशा 450 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की बड़ी घोषणा कल शनिवार को ही खरगोन के सनावद में की है। इस आयोजन से पहले सीएम शिविराज ने ट्वीट कर लाड़ली बहनों के नाम संदेश दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरी लाड़ली बहनों को प्रणाम। आज 10 तारीख है और। आज मैं ग्वालियर से ठीक 2 बजे आपके खाते में पैसा डालूंगा। मेरी बहनों, आपकी जिंदगी में खुशी लाना मेरी जिंदगी का लक्ष्य है।

मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप सुखी हों, आपका मंगल व कल्याण हो, आपका जीवन सुख से आगे बढ़े, इसमें आपका भाई कोई कसर नहीं छोड़ेगा। मेरी बहनों, मैं जब भी तुम्हारे साथ होता हूं, तो वो पल अपने आप खास हो जाता है।आप सब तैयार रहना, आपकी तरह मैं भी बहुत उत्साहित हूं।

Today one thousand rupees will come into the accounts of 1.31 crore dear sisters

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram
Share on pocket

Recent News

Ad Zone