क्रान्स-मोंटाना में विस्फोट से कई लोगों की मौत की आशंका, कई घायल; जांच में जुटी पुलिस
स्विट्जरलैंड। नए साल 2026 का जश्न स्विट्जरलैंड में उस वक्त मातम में बदल गया, जब एक लग्जरी अल्पाइन स्की रिजॉर्ट में जोरदार धमाका हो गया। स्विस पुलिस के अनुसार, यह विस्फोट क्रान्स-मोंटाना स्थित एक बार में हुआ, जहां नए साल की पूर्व संध्या पर बड़ी संख्या में लोग जश्न मना रहे थे। हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है, जबकि अनेक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
देर रात कॉन्स्टेलेशन बार में हुआ विस्फोट
पुलिस के मुताबिक, विस्फोट स्थानीय समयानुसार रात करीब 01:30 बजे (00:30 जीएमटी) कॉन्स्टेलेशन बार में हुआ। धमाका इतना भीषण था कि बार में आग लग गई और अफरा-तफरी मच गई। सोशल मीडिया पर सामने आए अपुष्ट वीडियो में बार के अंदर आग की लपटें और चारों ओर धुआं फैलता दिखाई दे रहा है। उस समय बार में नए साल का जश्न अपने चरम पर था।
धमाके के कारणों पर सस्पेंस बरकरार
स्विस पुलिस ने फिलहाल विस्फोट के कारणों को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। अधिकारियों का कहना है कि यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि धमाका दुर्घटनावश हुआ या इसके पीछे कोई अन्य वजह है। घटनास्थल को सील कर फॉरेंसिक टीमों को जांच में लगाया गया है।
प्रभावित परिवारों के लिए हेल्पलाइन शुरू
हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने प्रभावित परिवारों और परिजनों के लिए एक विशेष हेल्पलाइन शुरू की है, ताकि वे अपने प्रियजनों की जानकारी प्राप्त कर सकें। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
पर्यटन नगरी में पसरा सन्नाटा
क्रान्स-मोंटाना स्विस आल्प्स के मध्य स्थित एक प्रमुख और आलीशान स्की रिजॉर्ट शहर है, जो अपनी सर्दियों की छुट्टियों और नए साल के जश्न के लिए दुनियाभर में मशहूर है। यह शहर स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न से लगभग दो घंटे की दूरी पर स्थित है। हादसे के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा और शोक का माहौल है।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/01/swiss-2026-01-01-13-13-49.jpg)