December 24, 2024 12:31 AM

Trending News

December 24, 2024 12:31 AM

ग्वालियर में दिल दहलाने वाली वारदात, बिना सिर और हाथ-पैर कटी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

Ad Zone

Ad Zone

Ad Zone

ग्वालियर के जनकगंज इलाके से एक बेहद ही दिल दहलाने वालों वारदात सामने आई है। जहाँ स्वर्ण रेखा नाले में एक पुरुष के शरीर का आधा कमर का अंग मिला है। उसका सिर, हाथ, पैर गायब थे। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फेल गयी है।

दरअसल, जनकगंज थाना पुलिस को खबर मिली कि रामकुईया पुल के नीचे एक लाश जानवर या मनुष्य की पड़ी हुई है। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि नाले में कचरे के ढेर में सिर्फ कमर का हिस्सा पड़ा हुआ है। उसके न तो हाथ-पैर थे न ही सिर आस-पास दिखा। जिसके बाद पुलिस ने पहले जानवर का अंग समझा।

जिसके बाद पुलिस उस धड़ को मेडीकल परीक्षण के लिए डॉक्टर के पास लेकर गई। पता चला कि यह धड़ किसी पुरुष का है जानवर का नहीं है। पुलिस को लाश का केवल कमर का हिस्सा मिला है। बाकी हिस्से का कुछ अता-पता नहीं है। फ़िलहाल, लाश किसकी और यहाँ कैसे आई है इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram
Share on pocket

Recent News

Ad Zone