रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी बीतें कुछ दिनों लगातार कुछ ऐसा करते आ रहे है जिससे वो सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में बने हुए है। हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही थी जिसमें वो कुली के वेश में सिर पर ट्राली लिए नजर आ रहे। जिसके बाद आज छतीसगढ़ से उनकी कुछ और तसवीरें भी सामने आयी है जिसमें वो स्लीपर कोच में सीएम बघेल के साथ यात्रा कर रहे है।
सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें खचाखच भरी ट्रेन में राहुल यात्रियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच खड़े हैं। छत्तीसगढ़ पहुंचे राहुल ने बिलासपुर से रायपुर तक ट्रेन से यात्रा की। राहुल के साथ ट्रेन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य प्रमुख कांग्रेस नेता भी थे। दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से आयोजित आवास न्याय सम्मेलन में हिस्सा लेने बिलासपुर पहुंचे थे।