December 24, 2024 12:33 AM

Trending News

December 24, 2024 12:33 AM

प्रधानमंत्री मोदी के ग्वालियर 2 अक्टूबर पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारियां तेज, सीएम शिवराज ने की समीक्षा

Ad Zone

Ad Zone

Ad Zone

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी और ग्रामीण) के हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाएंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि गरिमामय आयोजन की सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण की जाएं।

बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। यहाँ ग्वालियर कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी श्रीनिवास वर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक कृष्णावेणी देशावतु, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह व अपर कलेक्टर अंजू अरूण कुमार सिंह अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री चौहान गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग से कलेक्टर ग्वालियर और संबंधित विभागों के अधिकारियों से प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आवास योजनाओं से प्रदेश में बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को अपना मकान मिला है। इस उपलब्धि का श्रेय संबंधित विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को भी जाता है। ग्वालियर में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से लगभग 2 लाख हितग्राहियों को सीधा लाभ मिला है। प्रधानमंत्री मोदी ग्वालियर के मेला ग्राउंड परिसर में आवासों के गृह-प्रवेश कार्यक्रम एवं अनेक विकास कार्यों के लोकार्पण के साथ भूमि-पूजन भी करेंगे।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram
Share on pocket

Recent News

Ad Zone