12 जनवरी को राजधानी में ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’, देशभर से आए युवाओं से करेंगे संवाद
दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को सशक्त और समृद्ध बनाने में युवाओं की भूमिका को निर्णायक बताते हुए कहा है कि भारत की युवा शक्ति की ऊर्जा, जोश और प्रतिबद्धता ही विकसित भारत की सबसे बड़ी ताकत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि युवा पीढ़ी का अदम्य जज्बा और मजबूत संकल्प देश को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने में अहम भूमिका निभा रहा है। उनका मानना है कि युवाओं के विचार, नवाचार और नेतृत्व क्षमता से ही विकसित भारत का सपना साकार होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 12 जनवरी को राजधानी दिल्ली में आयोजित ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ में देशभर से आए युवा नेताओं को संबोधित करेंगे। यह संवाद मंच युवाओं को अपने विचार, आकांक्षाएं और सुझाव खुलकर साझा करने का अवसर देगा, ताकि विकसित भारत के विजन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूती मिल सके।
युवाओं से सीधे संवाद को लेकर प्रधानमंत्री ने जताई उत्सुकता
प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया की सोशल मीडिया मंच एक्स पर की गई एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए युवाओं की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश की युवा शक्ति अद्भुत जोश और बेमिसाल जज्बे के साथ एक सशक्त और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि युवाओं की सकारात्मक सोच और राष्ट्र के प्रति समर्पण भारत के भविष्य को नई दिशा दे रहा है। प्रधानमंत्री ने ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ को युवाओं के साथ संवाद का एक सशक्त माध्यम बताते हुए कहा कि वे इस कार्यक्रम के जरिए युवाओं से सीधे संवाद करने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने 12 जनवरी को युवाओं से मुलाकात की बात दोहराते हुए कहा कि ऐसे संवाद मंच न केवल युवाओं को अपनी बात रखने का अवसर देते हैं, बल्कि नीति निर्माण में भी नई सोच और ऊर्जा का संचार करते हैं।
विकसित भारत के संकल्प में युवाओं की केंद्रीय भूमिका
प्रधानमंत्री मोदी लगातार इस बात पर जोर देते रहे हैं कि भारत का भविष्य उसकी युवा पीढ़ी के हाथों में है। उनके अनुसार, युवाओं की ऊर्जा, तकनीकी समझ, नवाचार की क्षमता और राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को हासिल करने में निर्णायक साबित होगी। ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ इसी सोच का विस्तार है, जहां युवा नेतृत्व और सरकार के बीच सीधा संवाद स्थापित किया जा रहा है। इस संवाद के माध्यम से युवाओं को न केवल अपनी समस्याएं और सुझाव रखने का मौका मिलेगा, बल्कि वे देश के विकास से जुड़े बड़े लक्ष्यों में अपनी भागीदारी भी सुनिश्चित कर सकेंगे। माना जा रहा है कि इस मंच से निकलने वाले विचार और सुझाव भविष्य की नीतियों और कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
युवाओं के जोश से मिलेगी विकसित भारत को नई गति
प्रधानमंत्री ने कहा कि युवा पीढ़ी का आत्मविश्वास और संकल्प ही वह शक्ति है, जो भारत को वैश्विक मंच पर एक मजबूत और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में स्थापित करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार युवाओं के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत है और ऐसे संवाद कार्यक्रम उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/10/modi-2026-01-10-13-02-43.jpg)