नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर G20 शिखर सम्मेलन 2023 के डिनर आमंत्रण की एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें ‘इंडिया के राष्ट्रपति’ के बजाय ‘भारत के राष्ट्रपति’ लिखा है, जिससे देश के नाम परिवर्तन पर बहस छिड़ गई है। इसको लेकर यह भी कहा जा रहा है कि 18-21 सितंबर के दौरान होने वाले विशेष संसद सत्र में भारत का नाम बदलने को लेकर प्रस्ताव रखा जाएगा।
एक तरफ जहां भाजपा नेताओं ने इस बदलाव का स्वागत किया है, वहीं सोशल मीडिया आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी नेताओं के पोस्ट से भरा पड़ा है, जो इस संभावित बदलाव के लिए सत्तारूढ़ दल पर हमला कर रहे हैं। भारत के नामकरण में बदलाव की ‘अनौपचारिक घोषणा’ पर राजनीतिक प्रतिक्रियाओं पर एक नज़र डालें तो सभी विपक्षी नेता सोशल मीडिया पर अलग- अलग प्रतक्रियाएँ दे रहे है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने G20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज निमंत्रण में ‘भारत के राष्ट्रपति’ के बजाय ‘भारत के राष्ट्रपति’ परिवर्तन पर प्रकाश डाला है और इसे राज्यों के संघ पर ‘हमला’ कहा है। नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी राय साझा करते हुए लिखा – मोदी इतिहास को विकृत करना और भारत को विभाजित करना जारी रख सकते हैं, जो भारत है, जो राज्यों का संघ है। लेकिन हम विचलित नहीं होंगे।
आख़िर क्या है India पार्टियों का उद्देश्य? यह भारत है-सद्भाव, मैत्री, मेल-मिलाप और विश्वास लाओ। जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया!