ड्रग्स और हथियार तस्करी के आरोपों से इनकार, गिरफ्तारी को बताया अपहरण
न्यूयॉर्क। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सोमवार रात न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में पेश किया गया। अदालत में पेशी के दौरान मादुरो ने अपने ऊपर लगे ड्रग्स और हथियार तस्करी से जुड़े सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने अमेरिकी एजेंसियों की कार्रवाई को गैरकानूनी बताते हुए कहा कि उन्हें जबरन किडनैप कर अमेरिका लाया गया है। मादुरो के वकीलों ने भी अदालत में दलील दी कि यह पूरी कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय कानून और कानूनी प्रक्रिया का खुला उल्लंघन है।
अदालत में मादुरो की ओर से यह भी कहा गया कि अमेरिकी एजेंसियों को किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष को इस तरह गिरफ्तार करने का कोई अधिकार नहीं है। बचाव पक्ष ने संकेत दिए हैं कि अगली सुनवाई में अमेरिकी अदालतों के अधिकार क्षेत्र यानी ज्यूरिस्डिक्शन को सीधे तौर पर चुनौती दी जाएगी। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 17 मार्च तय की है।
बचाव पक्ष की रणनीति: अधिकार क्षेत्र पर सवाल
मादुरो के वकीलों का कहना है कि अमेरिकी एजेंसियों ने विदेशी जमीन पर अवैध कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया, जो अंतरराष्ट्रीय नियमों के खिलाफ है। उनकी कानूनी रणनीति का मुख्य आधार यही होगा कि अमेरिका इस मामले में मुकदमा चलाने का अधिकार नहीं रखता। वकीलों ने इसे “सैन्य अपहरण” करार देते हुए कहा कि यह न केवल वेनेजुएला की संप्रभुता का उल्लंघन है, बल्कि वैश्विक कानून व्यवस्था के लिए भी खतरनाक मिसाल है।
पत्नी सीलिया फ्लोरेस भी अदालत में पेश
मादुरो की पत्नी सीलिया फ्लोरेस भी इसी मामले में अदालत में पेश हुईं। उनके चेहरे पर चोट के निशान थे और पट्टी बंधी हुई थी। उन्होंने खुद को वेनेजुएला की प्रथम महिला बताते हुए सभी आरोपों से इनकार किया। अभियोजन पक्ष का आरोप है कि मादुरो और उनके करीबी सहयोगियों ने नशा तस्करों और आतंकी गिरोहों के साथ मिलकर अमेरिका में कोकीन की सप्लाई की साजिश रची।
बेटे और मंत्रियों तक पहुंची चार्जशीट
अमेरिकी चार्जशीट में मादुरो पर न केवल ड्रग्स तस्करी, बल्कि मशीनगन रखने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं, जिनमें लंबी सजा का प्रावधान है। इस मामले में मादुरो के बेटे निकोलस मादुरो गुएरा, गृह मंत्री डियोसडाडो काबेलो और कुख्यात गैंग ‘त्रेन दे अरागुआ’ के सरगना हेक्टर गुरेरो फ्लोरेस का नाम भी शामिल है। अमेरिका इस गैंग को विदेशी आतंकी संगठन मानता है और उसका दावा है कि यह गिरोह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपराध और नशा तस्करी में सक्रिय है।
बेड़ियों में पेश हुए मादुरो
सुनवाई के दौरान मादुरो के पैरों में बेड़ियां लगी हुई थीं। वह और उनकी पत्नी एक ही मेज पर बैठे थे और दोनों ने हेडफोन लगाए हुए थे, ताकि अदालत में कही जा रही बातों को अपनी भाषा में समझ सकें। जज ने अदालत में दोनों के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को औपचारिक रूप से पढ़कर सुनाया। इससे पहले मादुरो को एक हेलिकॉप्टर से अदालत के पास बने हेलिपैड पर उतारा गया था। वहां से उन्हें तुरंत एक वैन में बैठाकर कड़ी सुरक्षा के बीच सीधे अदालत लाया गया।
अदालत के बाहर जोरदार प्रदर्शन
सुनवाई के दौरान न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट के बाहर सैकड़ों लोग जमा हो गए। एक ओर अमेरिका की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन हुआ, तो दूसरी ओर मादुरो विरोधी समूह उनके खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए। माहौल काफी तनावपूर्ण रहा। सुनवाई समाप्त होने के बाद जब मादुरो अदालत से बाहर जाने के लिए उठे, तो गैलरी में बैठे एक व्यक्ति ने उनसे कहा कि उन्हें अपने अपराधों की कीमत चुकानी पड़ेगी। इस पर मादुरो ने पलटकर जवाब दिया कि वह अपनी आजादी हासिल करके रहेंगे।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/web2images/521/2026/01/06/db-cover-size-18_1767665370-743564.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/06/venezuela-president-maduro-2026-01-06-12-28-07.jpg)