देशभर के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर नए साल के पहले दिन भारी भीड़, मंदिर प्रशासन अलर्ट
अयोध्या। नए साल 2026 के पहले दिन देशभर में आस्था और श्रद्धा का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। प्रमुख धार्मिक और तीर्थ स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अयोध्या में रामलाल के दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। दोपहर 12 बजे तक करीब दो लाख से अधिक भक्तों ने रामलाल के दर्शन किए। श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती देख प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क रहीं।
अयोध्या के साथ-साथ उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में भी नए साल पर भारी भीड़ देखी गई। सुबह से ही लंबी कतारें लगी रहीं। इस दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना सहित टीम की कुछ अन्य सदस्य भी महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचीं। मंदिर परिसर में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर विशेष इंतजाम किए गए।
मथुरा और वैष्णो देवी में भी उमड़ी आस्था की भीड़
नए साल पर मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर प्रशासन के अनुसार दोपहर 12 बजे तक डेढ़ लाख से अधिक भक्त दर्शन कर चुके थे। बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से 5 जनवरी तक दर्शन के लिए न आने की अपील की है, ताकि व्यवस्था सुचारु बनी रहे।
वहीं जम्मू-कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के लिए भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। भीड़ और अव्यवस्था से बचने के लिए वैष्णो देवी मंदिर श्राइन बोर्ड को रजिस्ट्रेशन अस्थायी रूप से रोकने का निर्णय लेना पड़ा। सुरक्षा और प्रबंधन के लिहाज से अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं।
देशभर में पहले सूर्योदय का उत्साह
नए साल 2026 के पहले सूर्योदय को लेकर भी देशभर में उत्साह देखने को मिला। अलग-अलग राज्यों से सूर्योदय की तस्वीरें सामने आईं, जहां लोगों ने नए वर्ष की शुरुआत उम्मीद और आस्था के साथ की।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/01/ayodhya-ram-mandir-2026-01-01-12-32-01.jpg)