3 महिलाओं सहित 4 की मौत, 9 गंभीर घायल; ड्राइवर हिरासत में, जांच शुरू
मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भांडुप रेलवे स्टेशन के बाहर सोमवार देर रात एक बेकाबू बस ने पैदल चल रहे लोगों को रौंद दिया। इस भीषण हादसे में 3 महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर चीख-पुकार का माहौल बन गया।
पुलिस के अनुसार यह हादसा रात करीब 9:35 बजे हुआ, जब बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट की एक बस रिवर्स करते समय अचानक बेकाबू हो गई। पीछे की ओर जाती बस ने सड़क पर चल रहे पैदल यात्रियों को चपेट में ले लिया। हादसे के तुरंत बाद बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
रिवर्स करते समय बिगड़ा संतुलन, मची तबाही
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बस रेलवे स्टेशन के बाहर मोड़ लेने या पीछे करने के दौरान नियंत्रण से बाहर हो गई। तेज रफ्तार में रिवर्स होती बस ने एक के बाद एक कई लोगों को कुचल दिया। बस एक बिजली के खंभे से भी टकरा गई, जिससे खंभा गिर गया और मौके पर अंधेरा व अफरा-तफरी और बढ़ गई।
घटना की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और बेस्ट की टीमें मौके पर पहुंचीं। घायलों को तत्काल एम्बुलेंस के जरिए राजावाड़ी अस्पताल और एम.टी. अग्रवाल अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि 9 घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।
प्रत्यक्षदर्शी का बयान: हर तरफ खून और चीखें
हादसे की भयावहता का अंदाजा प्रत्यक्षदर्शियों के बयान से लगाया जा सकता है। मौके पर मौजूद फार्मासिस्ट सैमिनी मुदलियार ने बताया कि वह बस स्टॉप पर खड़ी थीं, तभी अचानक तेज धमाके जैसी आवाज आई। अगले ही पल उन्होंने लोगों को बस से टकराकर उछलते और गिरते देखा। कुछ ही सेकंड में हालात बेकाबू हो गए।
उनके मुताबिक बस के नीचे कई लोग फंस गए थे। आसपास मौजूद लोग बस को धक्का देने और उठाने की कोशिश करने लगे। सड़क पर चारों ओर खून फैला हुआ था। एक व्यक्ति का सिर इतनी बुरी तरह कुचला हुआ था, जैसे बस उसके ऊपर से गुजर गई हो। कई लोग गंभीर हालत में पड़े कराह रहे थे। यह दृश्य बेहद डरावना था।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/30/ai-edit-2025-12-29t2318174741767030633_1767033214-709404.jpg)
फुटपाथ पर अतिक्रमण बना हादसे की बड़ी वजह
प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे के पीछे एक गंभीर समस्या की ओर भी इशारा किया है। उनका कहना है कि फुटपाथ पर ठेलेवालों और अवैध अतिक्रमण के कारण पैदल यात्रियों को सड़क पर चलना पड़ता है। भांडुप स्टेशन के बाहर यह इलाका पहले से ही बेहद भीड़भाड़ वाला रहता है। सस्ती सब्जियों और बाजार के कारण यहां दिन और रात दोनों समय लोगों की भारी आवाजाही रहती है।
भीड़ और अतिक्रमण के चलते बसों को यू-टर्न लेने और रिवर्स करने में काफी दिक्कत होती है। इसी अव्यवस्था के बीच यह दर्दनाक हादसा हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते फुटपाथ खाली कराए जाते और यातायात व्यवस्था दुरुस्त होती, तो शायद इतनी बड़ी त्रासदी टाली जा सकती थी।
पुलिस जांच में जुटी, जिम्मेदारी तय करने की मांग
मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बस चालक से पूछताछ की जा रही है कि रिवर्स करते समय बस पर उसका नियंत्रण क्यों नहीं रहा। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि बस में कोई तकनीकी खराबी थी या यह लापरवाही का मामला है।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि फुटपाथ अतिक्रमण पर सख्ती से कार्रवाई की जाए और भीड़भाड़ वाले इलाकों में बस संचालन के लिए स्पष्ट नियम बनाए जाएं। लोगों का कहना है कि मुंबई जैसे महानगर में पैदल यात्रियों की सुरक्षा को नजरअंदाज करना अब जानलेवा साबित हो रहा है।
यह हादसा एक बार फिर शहरी अव्यवस्था, लापरवाही और कमजोर यातायात प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े करता है, जिसकी कीमत आम लोगों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/30/mumbai-bus-2025-12-30-12-26-18.jpg)