भारत तथा इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ी मजबूत स्थिति में है। लेकिन आज यानी शनिवार को खेले गए मुकाबले में टीम के खिलाड़ी हाथ में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे। भारत ने अपनी पहली पारी में 445 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 207 रन का स्कोर बनाकर शानदार शुरुआत की।
बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए बताया भारतीय खिलाड़ियों ने पूर्व कप्तान दत्ताजीराव गायकवाड़ की याद में काली पट्टी बांधी। बीसीसीआई ने एक्स पर लिखा,” टीम इंडिया भारत के पूर्व कप्तान और सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर दत्ताजीराव गायकवाड़ के सम्मान में काली पट्टी पहनेगी, जिनका हाल ही में निधन हो गया।”
बता दें, पूर्व कप्तान और भारत के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर दत्ताजीराव गायकवाड़का पिछले मंगलवार को 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। गायकवाड़ पिछले कुछ समय से बीमारियों से जूझ रहे थे। वह पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और नेशनल टीम के कोच अंशुमान गायकवाड़ के पिता थे। उन्होंने 1952 और 1961 के बीच भारत के लिए 11 टेस्ट खेले थे। उन्होंने 1959 में इंग्लैंड दौरे पर राष्ट्रीय टीम की कप्तानी भी की थी।