बॉलीवुड के मशहूर अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्ढा आज उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान दोनों माथे पर चन्दन और पारम्परिक परिधान में नजर आये। इन दोनों की ये तसवीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों 25 सितम्बर को शादी के बंधन में बंधने वाले है। अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने मई में सगाई के बाद सावन के महीने में बाबा महाकाल के दर्शन कर उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबाद में माथा टेका। उन्होंने श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के नियमों का पालन कर नंदी हॉल से भगवान की पूजाअर्चना की।
मीडिया से बात करते हुए पुजारी यश ने बताया कि नंदी हॉल में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अपने मंगेतर राघव चड्डा के साथ बाबा महाकाल का विशेष पूजन अर्चन श्री सूक्त के पाठ के साथ किया। इस दौरान वे बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आई