बीतें शुक्रवार की शाम को सिनेमा जगत से एक बड़ी ही दुखद खबर सामने आई, आमिर खान की फिल्म दंगल में छोटी बेटी बबीता का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर का 19 वर्ष की उम्र में ही निधन हो गया है। सुहानी के निधन की खबर सुनकर उन्हें चाहने वालों के बीच शोक का महोल छाया हुआ हैं। सुहानी भटनागर ने दंगल फिल्म से लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाई थी इसलिए दंगल फिल्म के बाद सुहानी भटनागर के फैंस उन की वापसी का इंतजार कर रहे थे। लेकिन उनका इंतजार अब जिंदगी भर के लिए इंतजार ही रह गया और छोटी बबीता अपने फैंस को हमेशा के लिए अलविदा कह कर इस दुनियां से चली गई।
सुहानी भटनागर के निधन की वजह
सुहानी भटनागर की मौत की वजह उन के पूरे शरीर में पानी भर जाना बताया जा रहा है। कुछ समय पहले सुहानी भटनागर का एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उन का एक पैर फ्रेक्चर हो गया था जिस का इलाज दिल्ली के एम्स कालेज और अस्पताल में चल रह था। इलाज के दौरान दी गई दवाईयों के दुष्प्रभाव से सुहानी के पूऱे शरीर में पानी भर गया, जिसकी वजह से शुक्रवार की शाम को सुहानी का दुखद निधन हो गया।
सुहानी भटनागर कौन थीं
फरीदाबाद की रहने वाली सुहानी भटनागर बॉलिबुड की जानी-मानी चाइल्ड आर्टिस्ट थी जिन्होने 2016 में आई फिल्म दंगल में आमिर खान की छोटी बेटी बबीता का किरदार निभाया था और लोगों ने भी उनके अभिनय को खूब सराहा। सुहानी भटनागर दंगल फिल्म में काम करने से चर्चा में आई और बहुत सी टीवी एड्स में भी उन्होने काम किया है।
सोशल मीडिया पर करती थी तस्वीरें शेयर- सुहानी भटनागर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती थी जिनमें सुहानी पहले से भी और ज्यादा खूबसूरत दिखने लगीं थी। सोशल मीडिया से वह अपने फैंस से जुड़ी रहती थी लेकिन सुहानी 25 नबंवर 2021 से इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टिव नहीं आई हैं।
सुहानी भटनागर क्यों थी फिल्मों से दूर- दंगल फिल्म के बाद सुहानी भटनागर इतनी चर्चा में आ गई थी कि उनके पास फिल्मों की कमी नहीं होती, लेकिन सुहानी ने काम से ब्रेक लेने का फैसला लिया था क्योकि सुहानी अपनी पढाई पर ध्यान देना चाहती थी और उन का कहना था कि वे अपनी पढाई के बाद सिनेमा में वापसी लेंगी।
by Shalini Chourasiya