भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कॉल राजधानी भोपाल में सीखो-कमाओं योजना का शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भेल में शुभारम्भ करेंगे। योजना में चयनित युवाओं को कल शाम 4 बजे अनुबंध वितरित किए जाएगे।
इस योजना में 18 से 29 वर्ष आयु के मध्यप्रदेश के मूल निवासी युवा लाभ ले सकेंगे। इसके साथ ही जिन्होंने 12वीं/आईटीआई या उससे उच्च शैक्षणिक योग्यता प्राप्त की हो उन युवाओं को उद्योग उन्मुख प्रशिक्षण दिया जाएगा। ख़ास बात है प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को 8 से 10 हजार रूपये का स्टायपेंड भी दिया जाएगा।
इस योजना का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा था कि चिड़िया कभी अपने बच्चों को घोसला बनाकर नहीं देती। ऐसे ही इस योजना से बच्चे खुद सीखेंगे और आने वाले समय में योजना का लाभ उठाकर आत्म-निर्भर बनेंगे। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ’ योजना के प्रथम चरण में एक लाख युवाओं को रोजगारोन्मुखी कौशल में प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है। योजना में 8 लाख 69 हजार 673 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया है।