December 23, 2024 8:41 PM

Trending News

December 23, 2024 8:41 PM

मुख्यमंत्री ने देवास से भाजपा प्रत्याशी का नामांकन जमा कराया, कहा- भाजपा सभी 29 सीटें जीतेगी

Ad Zone

Ad Zone

Ad Zone

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज शाजापुर और उज्जैन प्रवास पर हैं। मुख्यमंत्री आज दोपहर शाजापुर पहुंचकर देवास-शाजापुर से भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र सिंह सोलंकी का नामांकन पत्र जमा कराया। इसके बाद वे उज्जैन पहुंचेंगे और वहां उज्जैन से लोकसभा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया का नामांकन जमा कराएंगे। इसके पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश में भाजपा क्लीन स्वीप करने जा रही है। भाजपा प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि धीरे-धीरे चुनाव चरम पर पहुंच रहा है। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि लगातार भारतीय जनता पार्टी अपने कायज़्कताओज़्ं के साथ चुनाव में दिनों दिन उत्साह उमंग के साथ लगती आ रही है। जैसे पहले चरण के चुनाव के साथ, अब दूसरे चरण दूसरे चरण के चुनाव के नजदीक हम पहुंच रहे हैं। इसी में तीसरे और चौथे चरण के नामांकन का आखिरी दौर चालू हुआ है। आज मालवा की तरफ बढ़ रहा हूं।

मेरी अपनी ओर से पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओंं के लिए जिस उमंग और उत्साह के साथ जनता का प्रतिसाद मिल रहा है। इस उमंग उत्साह को बनाए रखिए और आखरी मतदान जब तक आखरी वोट नहीं डले, तब तक शांति से नहीं बैठेंगे। आपके और हम सबके साथ निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जो वर्तमान का समय चल रहा है वो उत्साह और उमंग बढ़ाने वाला है। खासकर इस नाते से भी कि जो हमने संकल्प लिया कि सभी 29 सीटे जीतेंगे।

छिंदवाड़ा जो, हमारे दो से हमारी एक तरह से माइनस की सीट थी. मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि छिंदवाड़ा भी हम जीत चुके हैं। केवल रिजल्ट आना बाकी है, कार्यकर्ताओं ने मेहनत की और जनता ने भरोसा जताया है। हम अपने पूरे प्रदेश को एक तरह से क्लीन स्वीप की तरफ ले जा रहे हैं।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram
Share on pocket

Recent News

Ad Zone