December 24, 2024 12:10 AM

Trending News

December 24, 2024 12:10 AM

कोटा में एक और छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- ‘मम्मी-पापा, मैं JEE नहीं कर सकती’

Ad Zone

Ad Zone

Ad Zone

राजस्थान के कोटा से एक और दुखद घटना सामने आई है, जहां सोमवार को कोटा में एक 18 वर्षीय लड़की की आत्महत्या आकर ली। छात्रा ने आत्महत्या से पहले माता-पिता को एक नोट लिखा। पत्र में लड़की ने जेईई पास करने में असमर्थता जताते हुए कहा कि वह हारा हुआ महसूस कर रही है। 18 वर्षीय ने जेईई परीक्षा से ठीक दो दिन पहले यह कदम उठाया। गौरतलब है कि करीब एक सप्ताह के भीतर शहर में यह दूसरी आत्महत्या का मामला सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, किशोरी छात्रा जेईई मेन्स परीक्षा की तैयारी कर रही थी। उन्होंने शिक्षा नगरी इलाके में स्थित अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली. जेईई परीक्षा 31 जनवरी को आयोजित होने वाली है। जानकारी के मुताबिक, किशोरी छात्रा जेईई मेन्स परीक्षा की तैयारी कर रही थी। उन्होंने शिक्षा नगरी इलाके में स्थित अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली।

छात्रा ने अपने आखिरी नोट में, जिसे पुलिस ने बरामद किया था, इसमें निहारिका ने खुद को ‘एक हारी हुई और सबसे बुरी बेटी’ कहा और लिखा कि यह ‘उसका आखिरी विकल्प’ था। नोट में लिखा, मम्मी और पापा, मैं जेईई नहीं कर सकता। इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं, मैं असफल हूं। मैं ही कारण हूं, मैं सबसे बुरी बेटी हूं,सॉरी मम्मी पापा. यह आखिरी विकल्प है।’ आपको बता दें, जेईई परीक्षा 31 जनवरी को आयोजित होने वाली है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram
Share on pocket

Recent News

Ad Zone