- तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने कुचल दिया, जिसमें 6 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई और 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
नूंह (हरियाणा)। हरियाणा के नूंह ज़िले में शनिवार सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफाई कर रहे मजदूरों को एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने कुचल दिया, जिसमें 6 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई और 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 10 बजे इब्राहिमबास गांव के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक्सप्रेसवे पर सफाई का काम चल रहा था। खेड़ली कलां गांव के 11 मजदूर सफाई के लिए पिकअप से उतर ही रहे थे कि तभी गुरुग्राम की ओर से आई तेज रफ्तार दूसरी पिकअप गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि कई शवों के टुकड़े हो गए और पूरी सड़क पर लाशें बिखर गईं। मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के शवों को अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा में भिजवाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर हादसे की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/image-31.png)
एक्सप्रेसवे पर सफाई करते वक्त कुचला
जानकारी के मुताबिक इब्राहिमबास गांव के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफाई का काम चला हुआ है। ठेकेदार ने पिनगवां खंड के गांव खेड़ली कलां के लोगों को इस काम में लगाया हुआ है। शनिवार सुबह 11 लोग सफाई करने के लिए पिकअप गाड़ी से उतर रहे थे, इसी दौरान गुरुग्राम की तरफ से आई तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने उन्हें कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 6 महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं 1 पुरुष समेत 5 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर लाशें बिखरी दिखीं। कई शवों के टुकड़े हो गए।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/image-32.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/nuh.jpg)