- भीषण सड़क हादसे में चार पुलिसकर्मियों और एक बंदी की मौत हो गई
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दिल्ली-आगरा हाईवे पर गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में चार पुलिसकर्मियों और एक बंदी की मौत हो गई। पुलिस टीम फिरोजाबाद जेल से सजायाफ्ता कैदी को पेशी के लिए मुजफ्फरनगर ले जा रही थी, जब उनकी गाड़ी रसूलपुर के पास खड़े कंटेनर से टकरा गई। हादसा सुबह लगभग 9:30 बजे हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और पुलिसकर्मी मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए। पांच में से चार की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है।
कौन थे हादसे में मारे गए पुलिसकर्मी?
- हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह — निवासी ग्राम बिर्रा, थाना सासनी, हाथरस
- हेड कांस्टेबल रघुवीर सिंह — निवासी ग्राम कूपा, थाना सादाबाद, हाथरस
- हेड कांस्टेबल चंद्रपाल सिंह (चालक) — निवासी मानागढ़, थाना नौहझील, मथुरा
कैदी की पहचान गुलशन निवासी सिकरी, थाना भोपा, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। वह हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था और गैंगस्टर एक्ट के तहत सुनवाई के लिए मुजफ्फरनगर ले जाया जा रहा था।
जिम्मेदारी किसकी?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कंटेनर सड़क किनारे खड़ा था लेकिन कोई संकेतक नहीं था जिससे टक्कर टालना संभव हो। यह हादसा न केवल एक मानव त्रासदी है, बल्कि सवाल भी खड़े करता है—क्या हमारे कानून व्यवस्था से जुड़े लोगों की सुरक्षा व्यवस्था इतनी कमजोर है कि उन्हें इस तरह की लापरवाही की भेंट चढ़ना पड़े? हादसे के बाद पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू की है और कंटेनर चालक की तलाश की जा रही है।