टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 2 मई 2025 को अपनी बहुप्रशंसित एमपीवी इनोवा हाइक्रॉस का नया एक्सक्लूसिव एडिशन भारत में पेश किया है। यह वर्जन स्टैंडर्ड ZX(O) स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट पर आधारित है और इसे खास तौर पर सीमित समय के लिए लॉन्च किया गया है। ग्राहक इस खास एडिशन को सिर्फ जुलाई 2025 तक ही खरीद सकेंगे। इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹32.58 लाख रखी गई है, जो रेगुलर वर्जन से ₹1.24 लाख ज्यादा है।
शानदार डिजाइन और दमदार फीचर्स
इनोवा हाइक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन को एक आकर्षक SUV लुक देने के लिए कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसका सुपर वाइट बॉडी कलर ब्लैक रूफ के साथ आता है, जिससे इसका डुअल टोन लुक काफी प्रीमियम नजर आता है। इसके फ्रंट में बड़ा ब्लैक ग्रिल है, जो स्लीक LED हेडलैम्प्स से घिरा हुआ है। 18 इंच के नए एलॉय व्हील्स, सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट, और टेलगेट पर "एक्सक्लूसिव" बैजिंग इसे अन्य वेरिएंट्स से अलग बनाते हैं।
डायमेंशन्स की बात करें तो इनोवा हाइक्रॉस, इनोवा क्रिस्टा से 20mm लंबी और 20mm चौड़ी है, और इसका व्हीलबेस भी 100mm ज्यादा है, जिससे बेहतर केबिन स्पेस मिलता है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/Toyota-Innova-Hycross_-1024x683.jpg)
प्रीमियम केबिन एक्सपीरियंस
इंटीरियर में भी इस वर्जन को बेहद प्रीमियम टच दिया गया है। डुअल टोन डैशबोर्ड, अपग्रेडेड फैब्रिक डोर ट्रिम, वायरलेस चार्जर, एंबिएंट लाइटिंग और इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर जैसी सुविधाएं जोड़ी गई हैं। इससे सफर के दौरान कंफर्ट और लग्जरी का अनुभव दोनों एक साथ मिलता है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/images-5-1.jpg)
वही दमदार स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन
इस एडिशन में पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 2.0 लीटर का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो शानदार 184 bhp की पावर और 21.1 kmpl का माइलेज देता है। यह इंजन इलेक्ट्रिक मोटर की मदद से और भी फ्यूल एफिशिएंट बनता है।
वारंटी और विकल्प
टोयोटा इस एडिशन के साथ 3 साल/1 लाख किमी की स्टैंडर्ड वारंटी देती है, जबकि ग्राहक चाहें तो इसे 5 साल/2.2 लाख किमी तक बढ़ा सकते हैं। हाइब्रिड बैटरी पर कंपनी 8 साल/1.6 लाख किमी की अलग वारंटी दे रही है।
यह एडिशन बाज़ार में मारुति इनविक्टो, किआ कैरेंस, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, मारुति XL6 और टोयोटा रुमियन जैसे मॉडलों को टक्कर देता है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/Innova-hycross-2025-05-0d9c03ff30765a9d6b9ad07dad9e7b5f-3x2-1-1024x683.jpg)
सिर्फ जुलाई तक मिलेगा यह खास मॉडल
इस एडिशन की खासियत यह है कि इसे सिर्फ मई से जुलाई 2025 तक सीमित समय के लिए बेचा जाएगा। यानी ग्राहक अगर इसे खरीदना चाहते हैं तो उन्हें जल्द निर्णय लेना होगा।
स्वदेश ज्योति के द्वारा और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/Toyota_Innova_Hycross_Exclusive_Edition_93d9923822.webp)