Trending News

April 27, 2025 5:22 AM

जमीन के मालिकाना हक को दो पक्षों में हुए विवाद, पुलिस जांच में जुटी

  • रातीबड़ इलाके में दो पक्ष आमने-सामने आ गए
    भोपाल।
    जमीन पर मालिकाना हक को लेकर रातीबड़ इलाके में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। उनके बीच जमकर विवाद हुआ। बताया जा रहा है कि सूचना मिलने के बाद एक महिला एसीपी पुलिस बल के साथ वहां पर पहुंची तथा मामले के शांत करने के दौरान वे एक पक्ष की ओर से बोलती हुई दिखीं। अब पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के दौरान ही पता चलेगा कि जमीन पर किसका हक है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे यह हंगामा साक्षी ढाबे के पास एक जमीन के कब्जे को लेकर हुआ। सूत्रों की मानें तो गाडय़िों में हथियार भी रखे थे। एक पक्ष से पटेल और दूसरे से मनीष नाम के व्यक्ति ने जमीन पर अपना कब्जा होने का दावा किया। एक पक्ष की ओर से पैरवी के लिए एसीपी भी पहुंच गई। पुलिस का रसूख दिखाते हुए जमकर हंगामा हुआ। एक पक्ष के पास जमीन की रजिस्ट्री थी, तो दूसरे के पास अनुबंध के दस्तावेज थे। हंगामे की सूचना मिलते ही रातीबड़ थाना स्टाफ भी पहुंच गया। रातीबड़ पुलिस इस पूरे मामले से इंकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि शाम करीब चार बजे दोनों पक्ष की ओर से आवेदन दिए गए हैं। एक पक्ष ने जमीन की रजिस्ट्री होने का दावा किया है, तो दूसरे जमीन का अनुबंध होने के दस्तावे का दावा किया है। पुलिस ने दोन पक्षों के आवेदन ले लिए हैं। पुलि मामले की जांच में जुटी है।
Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram