Trending News

April 18, 2025 3:22 PM

ओवरलोड ट्रैक्टर का टायर फटा चपेट में आए बाइक सवार दो की मौत

  • घटना में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई

नीमच। मध्यप्रदेश के नीचम जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। यहां तिलस्वां मार्ग स्थित ग्राम फुसरिया के पास शुक्रवार शाम एक ओवरलोड ट्रैक्टर का टायर अचानक फट गया। घटना में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक छात्र में एक कांग्रेस नेता का बेटा भी शामिल है। बताया जा रहा हैं कि सिंगोली थाना क्षेत्र के ग्राम फुसरिया के पास शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे तीन छात्र मोटरसाइकिल पर सवार होकर तिलस्वां महादेव दर्शन करने जा रहे थे। ग्राम फूंसरिया से आगे एक पत्थर से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर का टायर फट गया। जिससे ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया। ऐसे में पास से गुजर रहे मोटरसाइकिल पर सवार तीनों छात्र ट्राली में भरे पत्थरो से टकराकर भीषण दुर्घटना का शिकार हो गए। दुर्घटना में कांग्रेस नेता बालकिशन धाकड़ का पुत्र सांवरा धाकड़ निवासी लाडपुरा थाना सिंगोली व विशाल पिता राधेश्याम धाकड़ निवासी कंवर जी की खेड़ी थाना सिंगोली की मौके पर ही मौत हो गई।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram