प्रोडक्शन हाउस बदलने के बाद हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक ड्रामा फिल्म का टाइटल भी आधिकारिक तौर पर बदल दिया गया है। मिलाप जवेरी निर्देशित और राघव शर्मा द्वारा सह निर्मित इस फिल्म का टाइटल पहले दीवानियत था, लेकिन अब यह फिल्म एक दीवाने की दीवानियत के नाम से जानी जाएगी। यह बदलाव तब हुआ, जब फिल्म विकिर फिल्म्स से शिफ्ट होकर प्ले डीएमएफ का हिस्सा बनी, जो अंशुल गर्ग का तेजी से प्रगति करता हुआ प्रोडक्शन हाउस है। दरअसल, नई टीम के आते ही क्रिएटिव्स ने तय किया कि फिल्म का पुराना टाइटल अपडेटेड नैरेटिव और ब्रांडिंग से मेल नहीं खाता और इसलिए फिल्म को नया नाम और पहचान दी गई। दीवाने की दीवानियत एक और भी गहरी इमोशनल कहानी और व्यक्तिगत प्रेम यात्रा को दिखाती है, जिसमें जुनून, इंटेंसिटी और एक तरफा इश्क की दीवानगी है। टीम के करीबी सूत्रों के मुताबिक, नया टाइटल फिल्म की जोशीली कहानी और ड्रामेटिक टोन को ज्यादा अच्छे से दर्शाता है। टाइटल में यह बदलाव फिल्म के लिए एक नई शुरुआत को चिन्हित करता है। फिल्म की प्रमुख फोटोग्राफी अब शुरू हो चुकी है, और नए टाइटल के साथ इसका पहला पोस्टर और ट्रेलर देखने का फैन्स का इंतजार भी जल्द ही खत्म होगा।
बदलेगा नाम, नहीं बदलेगी मोहब्बत: आ रही है हर्षवर्धन-सोनम की लव स्टोरी
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/1-1.jpg)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)