July 13, 2025 10:11 AM

भारत में टेस्ला की एंट्री: 15 जुलाई को मुंबई में खुलेगा पहला शोरूम, मिलेगा एक्सपीरियंस सेंटर जैसा अनुभव

tesla-first-india-showroom-mumbai-model-y

टेस्ला का पहला शोरूम 15 जुलाई को मुंबई में खुलेगा, Model Y SUV भारत में होगी लॉन्च

मुंबई। भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की दुनिया में एक बड़ा कदम उठाते हुए इलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला 15 जुलाई को मुंबई में अपना पहला शोरूम खोलने जा रही है। यह स्टोर न सिर्फ बिक्री केंद्र होगा, बल्कि इसे एक एक्सपीरियंस सेंटर के तौर पर भी तैयार किया गया है, जहां ग्राहक टेस्ला की गाड़ियों के साथ-साथ उनकी टेक्नोलॉजी, डिजाइन और इनोवेशन को करीब से देख सकेंगे।

मुंबई के BKC में होगा पहला टेस्ला स्टोर

टेस्ला ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) इलाके में लगभग 4,000 वर्ग फीट के रिटेल स्पेस के लिए लीज साइन की है। यह जगह शहर के पॉश और कॉर्पोरेट ज़ोन में स्थित है और एपल के फ्लैगशिप स्टोर के नजदीक है। इस लोकेशन से टेस्ला को हाई-एंड ग्राहक वर्ग तक आसानी से पहुंच बनाने में मदद मिलेगी।

पहले चरण में आएगा Model Y SUV

भारत में लॉन्चिंग के पहले फेज में टेस्ला अपनी पॉपुलर Model Y SUV को पेश करेगी। यह गाड़ी कंपनी की शंघाई फैक्ट्री से इंपोर्ट की गई है और भारतीय बाजार में इसकी संभावित कीमत लगभग ₹48 लाख होगी। Model Y को दुनिया के कई देशों में बेहतरीन रेंज, ऑटोपायलट टेक्नोलॉजी और स्मार्ट फीचर्स के लिए जाना जाता है।

क्या होगा एक्सपीरियंस सेंटर में खास?

मुंबई में खुलने जा रहा टेस्ला का शोरूम आम शोरूम से अलग होगा। यहां ग्राहक केवल गाड़ी खरीदने नहीं आएंगे, बल्कि वे गाड़ी की तकनीकी क्षमताएं, चार्जिंग प्रोसेस, इन-कार AI सिस्टम और सेफ्टी फीचर्स को इंटरैक्टिव तरीके से एक्सपीरियंस भी कर सकेंगे।

भारत में EV इंडस्ट्री के लिए बड़ा संकेत

टेस्ला की यह एंट्री भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर के लिए एक बड़ा संकेत है। यह न केवल भारतीय बाजार में EV की मांग को बढ़ावा देगा, बल्कि अन्य विदेशी और घरेलू कंपनियों को भी नई संभावनाएं तलाशने के लिए प्रेरित करेगा।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram