Trending News

April 24, 2025 10:26 AM

मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा से आज पूछताछ करेगी एनआईए, कोर्ट ने 18 दिन की कस्टडी में भेजा

terrorist-tahawwur-rana-nia-custody-mumbai-attack-case

मेरिका से भारत लाए गए राणा को तिहाड़ जेल में रखा जाएगा, एनआईए करेगी सीसीटीवी के सामने इंटेरोगेशन

नई दिल्ली।
2008 के मुंबई आतंकी हमले में अहम भूमिका निभाने वाले तहव्वुर हुसैन राणा को गुरुवार देर रात भारत लाया गया और अब उससे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा पूछताछ शुरू की जाएगी। राणा को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार तड़के 18 दिन की एनआईए कस्टडी में भेज दिया है। कोर्ट का यह आदेश रात 2 बजे सुनवाई के बाद आया, जिसे स्पेशल जज चंद्रजीत सिंह ने इन-कैमरा (बंद कमरे में) सुनवाई के दौरान सुनाया।


सीसीटीवी कैमरे के सामने होगी पूछताछ

एनआईए के एसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारी आज राणा से एनआईए के इंटेरोगेशन रूम में पूछताछ करेंगे। इस पूछताछ की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। एनआईए द्वारा हर दिन पूछताछ की एक डायरी तैयार की जाएगी, जिसमें सवालों के जवाब, हावभाव और विवरण दर्ज होगा। पूछताछ के अंतिम चरण में डिस्कलोजर स्टेटमेंट तैयार किया जाएगा जो जांच की केस डायरी का हिस्सा बनेगा।


अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद भारत लाया गया राणा

64 वर्षीय तहव्वुर राणा को अमेरिकी जेल से प्रत्यर्पण समझौते के तहत भारत लाया गया। उसे गुरुवार शाम 6:30 बजे एक विशेष अमेरिकी विमान गल्फस्ट्रीम ई-550 से दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर लाया गया। एयरपोर्ट पर उसका मेडिकल परीक्षण किया गया, फिर उसे सीधे एनआईए हेडक्वार्टर ले जाया गया।

एनआईए और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) की संयुक्त टीम राणा को लेकर बुधवार को अमेरिका से रवाना हुई थी। यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस द्वारा जारी की गई एक तस्वीर में अमेरिकी मार्शल अधिकारी उसे एनआईए को सौंपते नजर आए।


तिहाड़ जेल में हाई सिक्योरिटी में रहेगा राणा

तहव्वुर राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल में हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखा जाएगा। अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि उसे तिहाड़ की किस विशेष वार्ड में स्थानांतरित किया जाएगा। जेल में उसकी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।


2008 मुंबई हमले में राणा की भूमिका

तहव्वुर राणा पर मुंबई में 26/11 आतंकी हमले की साजिश में शामिल होने का आरोप है। भारत में उसकी तलाश लंबे समय से चल रही थी, लेकिन वह अमेरिका में सजा काट रहा था। वहां भी उसे डेविड कोलमैन हेडली के संपर्क और आतंकवाद से जुड़े मामलों में दोषी ठहराया गया था। भारत ने राणा के खिलाफ एक्स्ट्राडिशन रिक्वेस्ट दी थी, जिसे अमेरिकी अदालत ने मंजूरी दी और अंततः उसे भारत प्रत्यर्पित किया गया।


एनआईए के लिए यह पूछताछ अहम

एनआईए को उम्मीद है कि राणा से पूछताछ में मुंबई हमले की साजिश, पाकिस्तान की भूमिका, और अन्य संदिग्ध नेटवर्क्स को लेकर कई अहम सुराग मिल सकते हैं। साथ ही, डेविड हेडली और पाकिस्तानी आतंकी संगठनों से उसके संबंधों की परतें भी खुल सकती हैं।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram