Trending News

April 25, 2025 3:27 AM

पंजाब में पूर्व भाजपा मंत्री के घर आतंकी हमला, ई-रिक्शा से फेंका ग्रेनेड

  • धमाके से गाड़ी के शीशे टूटे, परिवार बाल-बाल बचा

जालंधर। पंजाब के जालंधर शहर में सोमवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर पर आतंकी हमला हुआ। हमलावर ई-रिक्शा से पहुंचे और घर के अंदर ग्रेनेड फेंककर फरार हो गए। सौभाग्यवश इस धमाके में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ, लेकिन घर के आंगन में खड़ी गाड़ी के शीशे चकनाचूर हो गए और परिसर में गहरा गड्ढा बन गया।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, पुलिस जांच में जुटी

हमले का पूरा घटनाक्रम घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। वीडियो में देखा गया कि एक ई-रिक्शा मंत्री के घर के सामने से गुजर रहा है, और उसी दौरान ग्रेनेड फेंका गया। धमाके के कुछ ही पलों बाद आरोपी फरार हो गए। हमला रात करीब 2 बजे हुआ, जब कालिया अपने परिवार के साथ घर के भीतर सो रहे थे।

चौंकाने वाली सुरक्षा चूक: थाने से सिर्फ 100 मीटर दूर हुआ हमला

जिस जगह यह हमला हुआ, वह जालंधर के शास्त्री मार्केट चौक का बेहद व्यस्त और संवेदनशील इलाका है। हैरानी की बात यह है कि घटना स्थल से महज 50 मीटर की दूरी पर पुलिस पीसीआर टीम 24 घंटे तैनात रहती है और 100 मीटर दूर डिवीजन नंबर-3 पुलिस स्टेशन स्थित है। बावजूद इसके हमलावर आसानी से हमला कर भाग निकले।

ई-रिक्शा ड्राइवर भी बना साज़िश का हिस्सा

पुलिस जांच में सामने आया है कि ई-रिक्शा ड्राइवर शुरू में इस योजना में शामिल नहीं था। आरोप है कि आरोपी बाइक सवार युवक ने उसे रास्ते में रोका और किराए पर ले लिया। फिर जैसे ही वे पूर्व मंत्री के घर के पास पहुंचे, एक युवक ने ई-रिक्शा से ग्रेनेड फेंका और तेजी से निकल गया। धमाके के बाद ई-रिक्शा रेलवे स्टेशन की ओर भाग गया जबकि अन्य आरोपी बाइक से हाईवे की ओर निकल गए।

धमाके से गूंजा घर, परिवार दहशत में

पूर्व मंत्री कालिया ने घटना को लेकर बताया, “रात अचानक ऐसा लगा जैसे ट्रांसफॉर्मर फटा हो। पहले तो कुछ समझ नहीं आया, लेकिन जब पड़ोसियों ने आकर बताया कि घर से धुआं निकल रहा है, तब देखा कि गाड़ी और घर के कई हिस्सों को नुकसान पहुंचा है। घर में मेरी बहन और बच्चे भी मौजूद थे।” सुरक्षा में तैनात गनमैन भी घर में ही मौजूद थे।

पुलिस ने शुरू की जांच, आतंकवाद का शक गहराया

घटना के बाद पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। शुरुआती तौर पर इसे आतंकी साजिश माना जा रहा है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सभी CCTV फुटेज खंगाल रही है और ई-रिक्शा ड्राइवर और बाइक सवार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram