July 10, 2025 7:06 PM

पुंछ में आतंकी ठिकाना मिलने से खुफिया एजेंसियों में हलचल, श्रीनगर-जम्मू जेलों की सुरक्षा बढ़ी

terror-hideout-ied-found-kulgam-death-india-pakistan-tensions

कुलगाम में युवक की हिरासत में मौत का आरोप, पाकिस्तान की सीजफायर उल्लंघन पर संयुक्त राष्ट्र में आज अहम बैठक

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकी गतिविधियों की चपेट में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। सोमवार को पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में सुरक्षा बलों को एक बड़ा आतंकी ठिकाना मिला है, जहां से 5 आईईडी, वायरलेस सेट और कुछ कपड़े बरामद किए गए हैं। यह ठिकाना मारहोट गांव के जंगलों में स्थित था और माना जा रहा है कि आतंकियों ने इसे छिपने और ऑपरेशन चलाने के लिए इस्तेमाल किया था।

इस अहम खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू की कोट बलवाल जेल की सुरक्षा तत्काल बढ़ा दी है। यह दोनों जेलें कई कुख्यात आतंकियों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW) को लेकर संवेदनशील मानी जाती हैं। जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कोट बलवाल जेल में बंद लश्कर-ए-तैयबा के दो OGW — निसार अहमद और मुश्ताक हुसैन — से पूछताछ की है। ये दोनों हालिया पहलगाम हमले के संदिग्ध हैं और 2023 के डांगरी हमले में पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि इन दोनों ने आतंकियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट उपलब्ध कराया था।

कुलगाम में 22 वर्षीय युवक की रहस्यमयी मौत, हिरासत में मौत का आरोप

कश्मीर घाटी में एक अन्य संवेदनशील मामला सामने आया है। कुलगाम जिले के अहरबल क्षेत्र में रविवार को 22 वर्षीय इम्तियाज अहमद माग्रे का शव एक पहाड़ी नाले से बरामद किया गया। परिजनों का आरोप है कि सुरक्षा बलों ने इम्तियाज को पहलगाम आतंकी हमले के संबंध में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, जिसके बाद उसकी मौत हुई।

हालांकि पुलिस का दावा है कि इम्तियाज खुद को लश्कर-ए-तैयबा का ओवर ग्राउंड वर्कर स्वीकार कर चुका था और उसने 23 अप्रैल को हुई एक मुठभेड़ में आतंकियों की मदद की बात भी कबूली थी। पुलिस के मुताबिक, वह एक संभावित आतंकी ठिकाने की जानकारी दे रहा था और उसी की निशानदेही पर जब उसे जंगल ले जाया गया, तो वह मौके से भागने के प्रयास में नाले में कूद गया और बह गया।

पुलिस ने घटना का ड्रोन फुटेज भी जारी किया है, जिसमें इम्तियाज को पानी में कूदते और बहते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, इस स्पष्टीकरण के बावजूद जम्मू-कश्मीर की महिला एवं बाल विकास मंत्री सकीना इटू ने इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की है, जिससे सरकार पर भी दबाव बढ़ गया है।

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, 11 दिन से लगातार गोलीबारी

पाकिस्तान की ओर से लगातार सीमा पर संघर्षविराम का उल्लंघन जारी है। 4-5 मई की रात एलओसी से सटे कई इलाकों — कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर — में पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग की। भारतीय सेना ने भी इसका करारा जवाब दिया। ये घटनाएं ऐसे समय हो रही हैं जब घाटी में पहले से आतंकी गतिविधियों में तेजी आई है।

भारत-पाकिस्तान तनाव पर आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक

इन तमाम घटनाओं के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी पहुंच चुका है। सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते विवाद पर विशेष बैठक होने जा रही है। पाकिस्तान की ओर से कहा गया है कि वह भारत की आक्रामक नीतियों, एलओसी पर हमलों और कथित भड़काऊ बयानों के बारे में जानकारी देगा। साथ ही सिंधु जल संधि को लेकर भारत की नीतियों पर भी सवाल उठाएगा।

इस अहम बैठक में भारत भी अपना पक्ष मजबूती से रखेगा। माना जा रहा है कि भारत पाकिस्तान के आतंकियों को समर्थन और घुसपैठ की नीतियों का अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुलासा करेगा।

घाटी में मौजूदा हालात और आतंकी गतिविधियों की नई लहर को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों की चुनौतियां बढ़ गई हैं। आने वाले दिनों में सीमा पर और कश्मीर घाटी के अंदर सख्त निगरानी और तलाशी अभियान चलाए जाने की संभावना है।


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram