- आग ने देखते ही देखते इलाके के करीब 15 गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया
ठाणे (महाराष्ट्र)। ठाणे जिले के भिवंडी इलाके के वाडपे गांव में सोमवार तड़के भीषण अग्निकांड की घटना से अफरा-तफरी मच गई। सुबह करीब 3 बजे लगी आग ने देखते ही देखते इलाके के करीब 15 गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया। इन गोदामों में पेट्रोलियम उत्पादों से लेकर सौंदर्य प्रसाधन, कपड़े और मेडिकल प्रोडक्ट्स तक भरे हुए थे, जिससे स्थिति और भयावह हो गई।
पेट्रोलियम उत्पादों की वजह से भड़की भीषण आग
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक आग सबसे पहले एक गोदाम में लगी, लेकिन उसमें रखे ज्वलनशील पेट्रोलियम उत्पादों के कारण कुछ ही समय में यह बाकी गोदामों तक फैल गई। आग इतनी तीव्र थी कि इसकी लपटें कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं। जलते पदार्थों से निकल रही तीव्र दुर्गंध ने राहत कार्यों में लगे दमकल कर्मियों को भी परेशान किया।
दमकल विभाग की तत्परता से बड़ा हादसा टला
भिवंडी निजामपुर नगर निगम (BNMC) के अग्निशमन अधिकारी महेश पाटिल ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग पर सुबह 9 बजे तक काबू पा लिया गया, हालांकि कूलिंग ऑपरेशन कई घंटों तक चलता रहा। सौभाग्य से इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जांच के घेरे में गोदामों की सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस और नगर निगम की टीमें अब यह जांच कर रही हैं कि आखिर गोदामों में सुरक्षा के इंतजाम क्यों नाकाफी थे। खासतौर पर पेट्रोलियम जैसे ज्वलनशील पदार्थों को बिना सुरक्षा मानकों के एक साथ संग्रहीत किया जाना गंभीर चूक माना जा रहा है।
स्थानीय लोगों में दहशत, प्रशासन सतर्क
घटना के बाद वाडपे गांव और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। कई लोगों ने रात में विस्फोट जैसी आवाजें सुनने की बात कही। जिला प्रशासन ने प्रभावित गोदाम संचालकों से नुकसान का ब्यौरा मांगा है और प्रारंभिक जांच के आधार पर आग लगने के कारणों की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
#WATCH | Thane, Maharashtra | A massive fire broke out at Richland Complex in the Vadpe area of Bhiwandi. Fire tenders present at the spot, and efforts to douse the fire are underway. More details are awaited. pic.twitter.com/CxncYq7Hc5
— ANI (@ANI) May 12, 2025