July 12, 2025 6:40 PM

हरियाणा की इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पिता ने गोली मारकर की हत्या, खेल जगत में शोक की लहर

tennis-player-radhika-murdered-by-father-gurugram

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पिता ने गोली मारकर की हत्या, खेल जगत में शोक की लहर

गुरुग्राम। देश की उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके ही पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली घटना गुरुवार को गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित सुशांत लोक फेस-2 में उनके घर पर हुई। 25 वर्षीय राधिका जूनियर इंटरनेशनल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी थीं और हाल ही में टेनिस एकेडमी शुरू कर युवाओं को प्रशिक्षण दे रही थीं।

किचन में खाना बना रही थीं, तभी पीछे से तीन गोलियां मारीं

पुलिस को दी गई शिकायत में राधिका के चाचा कुलदीप यादव ने बताया कि घटना के वक्त राधिका पहली मंजिल पर किचन में खाना बना रही थीं, तभी पिता दीपक ने अपनी लाइसेंसी .32 बोर की पिस्टल से पीछे से तीन गोलियां चला दीं। गोली लगने के बाद राधिका वहीं गिर पड़ीं। कुलदीप जब ऊपर पहुंचे तो उन्होंने राधिका को खून से लथपथ पाया। पिस्टल ड्राइंग रूम में रखी हुई थी और दीपक भी वहीं पास में बैठा हुआ मिला।

अस्पताल में हुई मौत की पुष्टि

कुलदीप और उनके बेटे ने घायल राधिका को तुरंत एशिया मैरिंगो अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी दीपक को हिरासत में ले लिया। बाद में उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।


पिता ने बताया हत्या का कारण: “लोग कहते थे बेटी की कमाई खा रहा हूं”

पुलिस की पूछताछ में आरोपी पिता दीपक यादव ने हत्या का कारण खुद बताया। उसका कहना है कि लोगों की बातें और ताने उसे बर्दाश्त नहीं हो रहे थे। दीपक ने कहा, “जब मैं दूध लेने जाता था तो लोग कहते थे—बेटी की कमाई खा रहा है, तेरे मजे हैं।”

उसका दावा है कि उसने अपनी बेटी को एकेडमी खोलने के लिए सवा करोड़ रुपये दिए थे, लेकिन बाद में वह इसे बंद करवाना चाहता था। पिछले कई दिनों से इस बात को लेकर बाप-बेटी के बीच झगड़ा हो रहा था।

दीपक ने पुलिस को बताया, “मैंने गुरुवार को भी राधिका से एकेडमी बंद करने को कहा, लेकिन वो नहीं मानी और मुझसे बहस करने लगी। मैं पहले ही मानसिक रूप से परेशान था, गुस्से में आकर मैंने गोली मार दी।”


पहले कहा गया था—रील बनाने पर हुआ विवाद, पुलिस ने खारिज किया

घटना के बाद सोशल मीडिया पर यह अफवाह भी फैली कि राधिका की हत्या एक कलाकार के साथ रील बनाने को लेकर हुई, लेकिन गुरुग्राम पुलिस ने इस बात को नकारते हुए कहा कि हत्या का मुख्य कारण एकेडमी बंद करने को लेकर चल रहा पारिवारिक विवाद है। हालांकि पुलिस ने यह भी कहा कि राधिका ने पिछले साल एक कलाकार के साथ एक म्यूजिक वीडियो में हिस्सा लिया था और इस पहलू की भी जांच की जाएगी।


राधिका का पोस्टमॉर्टम मेडिकल बोर्ड करेगा

राधिका का शव गुरुग्राम सिविल अस्पताल में रखा गया है, जहां मेडिकल बोर्ड द्वारा उसका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं। राधिका की मां मंजू यादव ने पुलिस को बताया कि वह घटना के वक्त घर पर नहीं थीं, लेकिन चाचा कुलदीप का दावा है कि मां घर में ही मौजूद थीं।


इंटरनेशनल स्तर पर भारत का नाम रोशन कर चुकी थीं राधिका

राधिका यादव देश की एक उभरती हुई टेनिस स्टार थीं। उन्होंने कई आईटीएफ (ITF) और एआईटीए (AITA) टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया।

  • राधिका की ITF हाई रैंकिंग 1638 रही है।
  • उन्होंने हरियाणा राज्य में महिला डबल्स में पांचवां स्थान हासिल किया था।
  • ट्यूनीशिया में 2024 में हुए W15 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।
  • AITA के अंडर-18 गर्ल्स कैटेगरी में वे 75वें स्थान तक पहुंची थीं।
  • विमेंस सिंगल्स में 35वां और डबल्स में उनका बेस्ट रैंक 53 रहा।
  • AITA टॉप 100 में वे 112 हफ्ते तक बनी रहीं, जो हरियाणा की गिनी-चुनी खिलाड़ियों में गिना जाता है।

खेल जगत में शोक की लहर

राधिका की असमय और दर्दनाक मौत ने भारतीय टेनिस समुदाय और खेल जगत को झकझोर दिया है। सोशल मीडिया पर खेल प्रेमियों और पूर्व खिलाड़ियों ने इस घटना पर गहरा दुख और आक्रोश व्यक्त किया है।



Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram