July 5, 2025 3:12 AM

तेलंगाना की फार्मा फैक्ट्री में भीषण धमाका: 10 मजदूरों की मौत, 26 घायल, कई लापता

पाशमिलारम स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज में हुआ हादसा, फैक्ट्री के रिएक्टर में केमिकल रिएक्शन के चलते हुआ विस्फोट

तेलंगाना की फार्मा फैक्ट्री में भीषण धमाका: 10 मजदूरों की मौत

संगारेड्डी (तेलंगाना)। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह एक दवा फैक्ट्री में हुए जोरदार धमाके ने 10 मजदूरों की जान ले ली और करीब 26 लोग घायल हो गए। यह हादसा सुबह करीब 9:30 बजे पाशमिलारम इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज की रिएक्टर यूनिट में हुआ।

धमाके से उड़े मजदूर, कई मीटर दूर जा गिरे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फोट इतना जबरदस्त था कि काम कर रहे मजदूर हवा में उछलकर 100 मीटर तक दूर जा गिरे। फैक्ट्री की रिएक्टर यूनिट पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है।

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी कई टीमें
मल्टी जोन-2 के आईजी वी. सत्यनारायण ने बताया कि अब तक 8 मौतों की पुष्टि हुई है, जिनमें से छह शव मौके से बरामद किए गए, जबकि दो लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई। घायलों की संख्या 26 बताई गई है। राहत और बचाव कार्य में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीआरएफ और दमकल विभाग की 10 गाड़ियां लगातार काम कर रही हैं। दो फायरफाइटिंग रोबोट भी तैनात किए गए हैं।

विस्फोट की वजह स्पष्ट नहीं, रिएक्शन को बताया जा रहा कारण
हालांकि अभी धमाके की आधिकारिक वजह सामने नहीं आई है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार रिएक्टर यूनिट में तेज रासायनिक प्रतिक्रिया (केमिकल रिएक्शन) की वजह से यह हादसा हुआ। अधिकारी तकनीकी जांच के बाद ही वास्तविक कारण की पुष्टि करेंगे।

दवा और कॉस्मेटिक उद्योग में काम आने वाला MCC बनाती है कंपनी
1989 में स्थापित सिगाची इंडस्ट्रीज फार्मास्यूटिकल और कॉस्मेटिक उद्योग में काम आने वाला माइक्रोक्रिस्टलाइन सेलुलोज (MCC) पाउडर बनाती है। यह सफेद रंग का गंधहीन और स्वादहीन पदार्थ होता है, जिसका इस्तेमाल दवा की गोलियों और कॉस्मेटिक उत्पादों में किया जाता है।

कंपनी की हैदराबाद सहित देशभर में पांच यूनिट्स हैं और इसके उत्पाद 65 से अधिक देशों में निर्यात किए जाते हैं।

शेयर बाजार में भी दिखा असर
इस भीषण हादसे के असर से शेयर बाजार में भी झटका देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयर में 9.89% की भारी गिरावट आई और वह 49.72 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram